सावन का पहला शुक्रवार आज, ये एक काम करने से घर आएंगी धनलक्ष्मी

Devotional

भगवान शिवजी का पावन सावन मास 4 जुलाई से आरंभ हो चूका है.सावन में सोमवार व्रत रखने वाले भक्तो पर महादेव की विशेष कृपा रहती है.ललन आपको बतादे की सावन के पवित्र महीने में सोमवार के साथ साथ शुक्रवार का भी विशेष महत्व है क्युकी शुक्रवार माता लक्ष्मी को समर्पित है.

यह भी पढ़े

जिस घर में सावन महीने में सोमवार व्रत को भगवन भोलेनाथ और शुक्रवार को माता लक्ष्मी कि पूजा होती है उस घर में धन की कमी नहीं होती है.

सावन महीने के पहले शुक्रवार को विशेष उपाय करने से आपके घर में अन्न-धन में कमी नहीं होती है.आपका परिवार सुख-समृधि से भरा रहता है.

ज्योतिषविदो के अनुसार सावन के पहले शुक्रवार को अपने घर की चौकी पर लाल कपडा बिछाकर लक्ष्मी जी को स्थापित करे.एक कलश में जल लेकर चौकी के पास रख दे और लक्ष्मी जी और गणेश जी का आह्वान करे.इसके बाद मां लक्ष्मी और गणेशजी का तिलक करे.बाद में दीपक जलाकर पूजा आरंभ करे साथ में श्रीलक्ष्मी स्त्रोतम का पाठ करे.

इसके बाद सफ़ेद चन्दन या कमलगट्टे की माला से उत्तर दिशा में मुख करके 108 बार मां लक्ष्मी के ‘ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्।।’ मन्त्र का जाप करना है. इस तरह से शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करने से आपके घर में धन की कमी नहीं होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *