सावन सावन के महिने का सब को इंतजार रहता है. सावन का महिना यानि महादेव का महिना इस महीने में विवाहित हिन्दू महिला ये अपनी शादीशुदा जिंदगी के लिए महादेव से मन्नत मांगती है, तो कुंवारी लडकिया अच्छे वर के महादेव को प्रसन्न करती है. महिलाओ को हर त्यौहार,पूजा अर्चना,शादि,या कोई फंक्शन हो सब जगह अच्छे से तैयार होना पसंद करती है खास कर हिन्दू धर्म में महिला ये पूजा के समय अच्छे से तैयार होती है .
यह भी पढ़े
- सावन में महिलाएं जरूर करें ये 6 काम, अखंड सौभाग्य से लेकर सुख तक सबकुछ मिलेगा
- सावन में शनिवार को करें ये 5 उपाय, दूर हो जाएगा शनि दोष
- Sawan 2023: सावन महीने में हरे रंग की साड़ी पहनने से पहले रखे इन बातो का ध्यान |
- Sawan 2023: सावन में आनेवाले व्रत और त्योहारों की सूचि तारीख के साथ जानिये
- सावन के माह में भूल कर भी न करें यह काम वरना आर्थिक परेशानियों का नहीं खत्म होगा दौर
- सावन के महीने के टोटके, शिवजी को प्रसन्न कर देंगे ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना
- सावन के व्रत की थाली में शामिल करें स्वादिष्ट फलाहारी कढ़ी, जान लें बनाने का सही तरीका
आज हम आपको बताएंगे की सावन महीने में महादेव को कैसे परिधान पहनकर प्रसन्न किया जाये . महिलाये महादेव को प्रसन्न करने के लिए हरे रंग की साडी या सूट पहन सकती है .हम आपको बताएंगे की आप हरे रंग की साडी के साथ क्या पहनेगी जिसे महादेव प्रसन्न हो सकते है .

आप सावन के महीने में हरे रंग साडी पहनने जा रही है तो आपको साडी के साथ गहने जरूर पहनने चाहिए उसमे भी आप सोने के गहने पहनेगी तो आप बहोत ज्यादा खुबसूरत लगेगी .
हरे रंग की साडी के साथ आपको हरे रंग का पेटीकोट और ब्लाउज पहनना चाहिए .साडी का ब्लाउज और पेटीकोट अपने कोम्फेर्ट के हिसाब से सिलवाये ताकि जब आपको पूजा में लम्बे समय तक बैठना पड़े तो आपको कोई दिक्कत ना हो.
हरे रंग की साडी के साथ आप ज्यादा मेकअप ना करे, आप हलके मेकअप में बेहद खूबसूरत लगेगी .आप हरा आई लाइनर भी हल्का इस्तमाल कर सकती अगर आपको ठीक लगेतो .
सावन में बारिश का कुछ पता नहीं होता की कब बरस जाये इसलिए आप बालो को खुल्ला भी रख सकती है साथ में गजरा भी लगा सकती है .
हरे रंग की साडी के साथ आप का श्रुंगार तभी अच्छा दिखा जब आप श्रुंगार के साथ हरी चुडिया पहनेगी हरे रंग की साडी साथ हरी चुडिया आप की खूबसूरती में चाँद-चाँद लगा देगी .