सावन के माह में भूल कर भी न करें यह काम वरना आर्थिक परेशानियों का नहीं खत्म होगा दौर

Devotional

पावन सावन महीने का शुभआरंभ 4 जुलाई 23 से हो चूका है. सावन महीने का सोमवार व्रत प्रथम सोमवार 10 जुलाई 23 को पड़ रहा है.ऐसी मान्यता है की सावन मास भगवान शिव का प्रिय महिना है मान्यता है की भगवान शिव सावन महीने में पृथ्वी विचरण के लिए आते है.इसलिए इस महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त श्रावण सोमवार का व्रत करते है. सोमवार व्रत में पूजा अर्चना के सामान में गंगाजल,धतूरा,बेलपत्र आदि अर्चित करते है ऐसा करने से महादेव का विशेष फल मिलता है.श्रावण मास के इस पावन महीने में भगवान शिव की पूजा एवं ध्यान आपके आंतरिक शांति,समृधि,सुख,सफलता और परिवार में सुख-शांति लाता है.सावन के पवित्र महीने में कुछ कार्य  ना करे नहीं तो भगवान शिव नाराज होते है.आईये जानते है की पवित्र सावन मास में कौन कार्य आपको नहीं करने चाहिए.

यह भी पढ़े

अगर आप सावन में भगवान शिव का व्रत करते है तो बाल-दाढ़ी और नाख़ून की कटाई ना करे.साथ में शरीर पर तेल की मालिश से ना करे.यह कार्य करने से ज्योतिष शास्त्र में यह मान्यता है की ऐसे कार्य आपके ग्रह दोष को बढ़ा सकते है और साथ में आपके व्रत फलदायी असर कम होता है.यह नियम सभी के लिए नहीं है लेकिन ज्योतिष द्वारा दिए नियमो का उल्लंघन होता है.

अपने माता-पिता और गुरू की पूजा करने का विशेष महत्व होता है. माता-पिता और गुरू की आदर्श भाव से सम्मान दे और उनके आदेशो का पालन करे.

घर को हमेशा साफ सुथरा रखे.इस से आपके पूजा के शुद्ध और शांतिपूर्ण माहोल मिलेगा और इस से आपका ध्यान केन्द्रित करने में मदद मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *