सावन के महीने के टोटके, शिवजी को प्रसन्न कर देंगे ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

Devotional

सावन महीने का शुभारंभ हो चूका है.4 जुलाई 23 से पावन श्रावण मास का आरंभ हो गया है. भक्त शिव जी को प्रसन्न करने के लिए भगवान शिव को सोमवार व्रत में पूजा अर्चना के सामान में गंगाजल,धतूरा,बेलपत्र आदि अर्चित करते है.सावन में महादेव को प्रसन्न करने के लिए हम आपके लिए उपाय लाये है जिस से भगवान शिव की कृपा आप पर बरसे गी और आपके परिवार में सुख-शांति और समृधी आएगी.

यह भी पढ़े

  • अगर पति-पत्नी एक साथ महादेव को पंचामृत का अभिषेक करेंगे तो आपसी मतभेद दूर होगे और सबंध मधुर बनेगे साथ में वैवाहिक सुख से चलेगा.

  • सावन के सोमवार को चांदी की पायल चढाने से वैवाहिक जीवन में सुख और समृधि आएगी.

  • सावन के पावन महीने में अगर आप रोजाना 11 बेलपत्रो पर चंदन से “ॐ नमः शिवाय” लिखें और शिवलिंग का जलाभिषेक करने के बाद बेलपत्रो को शिवलिंग पर चढ़ाइ ये इस से आपके घर के अन्दर से नकारात्मकता दूर होगी और परिवार में सुख-शांति रहेगी.

  • सावन में गाय को गुड और रोटली खिलने से आपके मन की नकारात्मकता दूर होगी और आप में सकारात्मकता आती है.साथ ही आप अनहोनी का भय दूर होता है.

सुबह के समय शिवलिंग पर चडाने वाले जल में काले तिल मिलाकर उससे आपको भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *