IAS Interview सवाल : कौन सा प्राणी नर होने पर भी बच्चे पैदा करता हैं ? क्या आपको इसका जवाब मालूम है?

Uncategorized

पुरे देश में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC ) की परीक्षा सबसे ज्यादा कठिन मानी जाती है। इस परीक्षा में बैठने वाले उमेदवारो में से 1% ही उमीदवारो का चयन होता है। यह परीक्षा मेडिकल और इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए भी कठिन मानी जाती है। ऐसा इसलिए माना जाता है के एक तो इस परीक्षा का सिलेबस तो बड़ा है ही पर यह परीक्षा एक दो नही बल्कि पूरे तीन चरणों में ली जाती है जो इसे दूसरे परीक्षाओ के मुकाबले अधिक कठिन बनाता है”

जैसा के हमने आपको बताया के यह परीक्षा कुल तीन चरणों में ली जाती है। तीन चरणों में से पहले दो चरण उमेदवार को लिखित परीक्षा देनी होती है इसके बाद आखिरी और तीसरा चरण इंटरव्यू का आता है। इंटरव्यू वाले चरण में आने के लिए उमेदवार को पहले दो चरणों में मेरिट में आना जरुरी होता है उसके बाद ही उसका चयन आगे के चरण के लिये किया जाता है।

ऐसे में आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल बताने जा रहे हैं जो इंटरव्यू के राउंड के नजरिए से तैयार किए गए हैं और आपकी तैयारियों में यकीनन यह आपकी मदद कर सकते हैं …

सवाल: भारत के अलावा और किस देश में राष्ट्रीय फूल कमल है?

जवाब: भारत के अलावा “वियतनाम” देश का राष्ट्रीय फूल कमल है।

सवाल: ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर x क्यों लिखा होता है?

जवाब: यह चिन्ह इसलिए बनाया जाता है ताकि लोगों को पता चल सके की यह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है।

सवाल : कौन सा प्राणी नर होने पर भी बच्चे पैदा करता हैं ?

जवाब : नर समुद्री घोडा ऐसा प्राणी है, जो नर होने पर भी बच्चे पैदा करता हैं|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *