हाईवे के किनारे आपकी भी है जमीन, शुरू कर सकते हैं ये शानदार बिजनेस, लाखों नहीं करोड़ों में खेलेंगे

Informational

सड़कनिर्माण पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है.किस्मत वाले लोग होते है जिन के पास सड़क के पास जमीन होती है. सड़क के पास जमीन होना सौभाग्य की बात है. हाइवे की वजह से देश की 40 प्रतिशत ट्रैफिक कम करने में महत्वपूर्ण योगदान है. हम आपको बताएंगे की कैसे आप सड़क के पास की जमीन पर छोटा या बड़ा बिजनेस कर ने से आप लखपतिया या करोड़पति बन सकते हो.

देशमें 200 से ज्यादा राष्ट्रीयमार्ग है,सरकार रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेजी से काम कर रही है. कई जगहों पर एक्सप्रेसहाइवे बनाने शुरू कर दिए है. जिससे हाइवे के पास की जमीन वाले कुछ ना कुछ बिजनेस करके लाखो या करोड़ों रुपए कमा सकते हैं.हाइवे पर 24 घंटे वाहन दौड़ते रहते है और लंबी यात्रा पर कही ना कही रुक कर रेस्ट करते है.

बिजनेस शुरू करने के लिए ये बातें हैं जरूरी

आपको बिजनेस का अनुभव होना चाहिए, आपके पास कितनी पूंजी है, आपके पास जमीन कितनी है इस सब बातो को ध्यान में रख कर बिजनेस करना चाहिए. आपके पास कम पूंजी है तो आप सब्जी का व्यापार कर सकते है. आपको नजदीकी खेतो में से जो किसान सब्जी उगाते है उसके पास से सब्जी लेकर आप सब्जी बेचने का काम कर सकते है. यातो आप टायार पंचर की शॉप भी शुरू कर सकते है उस मे भी आपको फायदा हो सकता है.

कम बजट में शुरू करें ये बिजनेस

अगर आपके पास ज्यादा बजट है तो आप ढाबा, पेट्रोलपंप या इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, एल एनजी स्टेशन और होटल जैसे बिजनेस से आप करोड़पति बन सकते है. आपके पास अपने नाम से जमीन होनी चाहिए. एक डिस्पेंसिंग यूनिट के लिए, 800 वर्ग मीटर और दो डिस्पेंसिंग यूनिट्स के लिए, 1200 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत होगी. इस के साथ ही, आपकी जमीन किसी भी तरह के कानूनी विवादों से मुक्त होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *