भारत में शादियों के सीजन में कुछ ना कुछ अलग देखने को मिल जाता है. कही पर खुशियां होती है कही गम के बादल छाए रहते है.आए दिन सोशियल मीडिया में कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है.ऐसे में एक वीडियो सोशियल मीडिया पर वायरल हुआ है जिस मे दुल्हन जयमाला के दौरान जब दूल्हा दुल्हन को मिठाई खिलाने जाता है तो दुल्हन अपना मुंह फेर लेती है।

दरसल शादी के वक्त दूल्हा अपनी दुल्हन को देख के बहोत खुश हो जाता है और दुल्हन को जयमाला के बाद मिठाई खिलाने के लिए जाता है पर दुल्हन दूल्हे का रंग देखते ही अपना मुंह फेर लेती है दुल्हन का ऐसा बरताव करने से दूल्हे का दिल टूट गया.