तुलसी के साथ जरूर लगाएं ये पौधे,घर में आएगी पाज़िटिविटी !

Informational

हिंदू धर्म में तुलसी को मां का दर्जा मिला है. तुलसी मां की तरह हमारे स्वथ्य का ध्यान रखती है तुलसी के पत्ते अच्छी जडी-बूटी का काम करते है.हिंदू महिलाए तुलसी की पूजा भी करते है. आम तौर पर देखा जाएतो तुलसी हमारे घरमें सुख-शांति और समृद्धि लाती है. विज्ञान के हिसाब से अगर हम तुलसी के साथ घर में कुछ और पौधे लगाए तो अपने घर में आसपास प्राकृतिक वातावरण बनता है. प्राकृतिक वातावरण की वजह से आपका मानसिक तनाव और चिंताए कम हो सकती है. आइ ए जानते है की कौन से पौधे आपके घर पर लगाने है.

तुलसी के साथ जरूर लगाएं ये पौधे

एलोवेरा:अगर आप अपने घर में शुद्ध हवा और उसकी गुणवत्ता में सुधार लाना चाहते है.तो आपको तुलसी के साथ एलोवेरा का पौधा घर लगाना चाहिए.यह पौधा आपके चहेरे की तरह तरह के प्रोब्लम मिटा सकता है.एलोवेरा से हमारे स्किन के कई कॉस्मेटिक चीजे बनती है.

चमेली:चमेली नाम तो सुना ही होगा उसकी मनमोहक सुगंध के लिए ये जानी जाती है. चमेली को सुगंध से हमारे थके हुए मस्तिक को आराम मिलता है.चमेली का फूल और तेल बहोत ही फायदे मंद है.

लैवेंडर:अगर आपको अच्छी नींद और चिंता कम करना है तो आप इस पौधे को तुलसी के पास लगा दीजिए इस से आप को अच्छी नींद और आपकी चिंता कम कर ने में सहायता मिलेगी.यह पौधा अपने यह गुणों के लिए प्रसिद्ध है.


ब्राह्मी:यह पौधा याददाश्त,ध्यान केंद्रित करने के लिए और आप के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा.यह एक जड़ी बूटी हैं जो आपके मानसिक रोगों में काम आसकती है.इस का दूसरा नाम बाकोपा मोनिएरी के नाम सेभी जाना जाता है.

केमोमाइल: शरीर को राहत और मन को शांत करने के लिए ये एक और अच्छा पौधा है. इस पौधे से भी अच्छी नींद और आपका स्वाथ्य भी अच्छारहेगा.

 

तुलसी के साथ यह पौधे लगाने से आप के स्वास्थ्य और मानसिक रोगों के लिए अच्छा रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *