Delhi News: दिल्ली के पांडवनगर इलाके में एक लड़की ने पूजा पर 6.70 लाख खर्च, लेकिन नहीं लगी सरकारी जॉब

Uncategorized

आज कल देश में जहा देखो वहा लोग अपनी किस्मत चमकना चाहते है। कुछ प्रयासों के बाद इन्हे सफलता नहीं मिलती तो वो किसी बाबा के पास जाते है और फिर ऐसे ढोंगी बाबा ऐसे लोगो को लूट लेते है। ऐसा ही एक ठगी का मामला दिल्ली से सामने आया है , जिसे जानकर आप हक्के बक्के हो जायेंगे।

दरसल दिल्ली में एक लड़की सरकारी नौकरी की तलाश में थी। काफी कोशिशों के बावजूद नहीं लग पा रही थी। दो साल पहले एक अनजान कॉल आया। पीड़िता की कुंडली में दोष बताने लगा। पूजा कर दोष दूर करने का दावा करने लगा। धीरे-धीरे 3.46 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करवा लिए। नौकरी नहीं लगी तो कथित शास्त्री ने अब अपने गुरु का नंबर दिया, जिने फ्री में पूजा करने का दावा किया। लेकिन गुरु ने भी धीरे-धीरे 3 लाख 24 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता की जॉब नहीं लगी तो आरोपियों से पैसे वापस मांगे, जो नहीं दिए। करीब दो साल बाद पुलिस में शिकायत दी, जिसके आधार पर ईस्ट जिले के मंडावली थाने में 25 मार्च को ठगी का केस दर्ज कर लिया।

कुंडली में दोष के नाम पर ठग लिए

बतादे के 27 साल की पीड़िता परिवार के साथ दिल्ली के पांडव नगर कॉम्प्लेक्स के गणेश नगर में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि जनवरी 2020 में उनके पास एक कॉल आया। खुद को अर्जुन शास्त्री बताते हुए उस शख्स ने दावा किया कि पीड़िता की कुंडली में दोष है। इस वजह से सरकारी नौकरी आज तक नहीं लगी है और आगे भी नहीं लगेगी। लेकिन वह पूजा कर इस दोष को दूर कर देगा। इसके बाद नौकरी भी लग जाएगी। सिर्फ 26 हजार रुपये में पूजा करने का दावा किया। यह रकम पीड़िता ने अलग-अलग समय पर अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिन बाद कहने लगा कि एक और दोष सामने आया है। इसे दूर करने के लिए 30 हजार रुपये लगेंगे। पीड़िता देने से इनकार कर दिया।

गुरु ने भी ठग लिए लाखों रुपये

आरोपी कहने लगा कि फायदा नहीं हुआ तो पैसे लौटा देगा। पीड़िता ने 30 हजार ट्रांसफर कर दिए। लगातार झांसा देकर कुल 3 लाख 46 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़िता ने कॉल कर कहा कि सरकारी नौकरी नहीं लगी है, पैसा लौटाओ। कथित शास्त्री ने रकम पूजा में खर्च होने की बात कही। आगे की पूजा अपने गुरु से फ्री में कराने का दावा किया। पीड़िता को गुरु का नंबर दिया, जिस पर कॉल किया तो वह 42 हजार 800 रुपये मांगने लगा। नौकरी नहीं लगने पर 11 दिन बाद 40 हजार रुपये लौटाने का दावा भी किया। पीड़िता ने 11 सितंबर 2020 को पैसा ट्रांसफर कर दिया। गुरु और दोषों के निवारण और घर में बुरा होने का डर दिखाकर कुल 3 लाख 24 हजार 800 रुपये ऐंठ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *