Nepal Currency: आखिर नेपाल में भारतीय 100 रुपये के नोट की कीमत क्या है? जान लीजिए

Devotional Informational

दुनिया में कुछ देशो की करेंसी दुसरे देशो की करेंसी से बड़ी होती है यानि की दुसरे देशो की करेंसी में काफी अंतर नजर आता है.जैसे डॉलर के सामने इन्डियन करेंसी निचे है.वैसे ही भारत की करेंसी से नेपाल की करेंसी निचे है.अगर बात करे नेपाल की करेंसी की तो 1957 से भारत के 100 रुपये की नेपाल में 160 रुपये थी तब से आज तक भारत की करेंसी वही है पर पिछले एक महीने से ऐसी खबर आ रही है की नेपाल में भारत की करेंसी को कम लगाईं जा रही है.ऐसी कई खबरे वाईरल हो रही है जो सरासर झूठ और अफवा है.

आपको बता दे की नेपाल के कई दूकानदार भारतीय रुपये की करेंसी को 10 से 15 रूपये कम दे रहे है.लेकिन इसकी पृष्टि नेपाल राष्ट्र बेंक की ब्रांच विरगंज के कुछ अधिकारियो से की है जिन्होंने भारतीय करेंसी 100 रुपये की असली कीमत नेपाल में बताई है. हाल ही में नेपाल की लोकल टीवी चैनल के मार्केटिंग चीफ एमडी मालम ने बताया है की नेपाल के कुछ दूकानदार भारतीय 100 रुपये की कीमत 145 से 150 लगाइ जा रही है.लेकिन नेपाल सरकार की और से इस बात पर कोई भी राइ नहीं दी गइ है और भारतीय करेंसी की कीमत में कोई भी अदला-बदली अब तक नहीं की गइ है. नेपाल में अभी भी भारतीय 100 रुपये की कीमत 160 ही है.

 भारतीय लोगो को इस तरह की समस्या से परेशानी हो रही है लेकिन अबतक सरकार की और से कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया है. सभी जगह ऐसा हाल नहीं है,नेपाल में कई जगह भारतीय 100 रुपये की कीमत अभी भी 160 नेपाली रुपये ही दे रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *