Sawan 2023: इस बार 58 दिनों का होगा सावन, सभी त्योहारों और व्रत की जानकारी लीजिये |

Devotional

सावन के महीने ना का नाम सुनते ही मन मे भगवान शिव याद आते है.क्युकी सावन का महिना भगवान शिव को समर्पित है.कहा जाता है की भगवान शिव की कृपा अपने भक्तो पर तो होती ही रहती है पर सावन के महीने में इसका कुछ अलग ही परिणाम मिलता है. सावन के महीने में हर सोमवार को भगवान शिव की उपासना करने से जीवन में सुख समृधि और साथ में जातक की मनोकामना भी पूरी होती है.श्रावण मास की शरूआत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही होती है.इस बार सावन का महिना करीब 2 महीने का रहने वाला है. सावन के महीने में महादेव शिव के साथ साथ भगवान विष्णु की कृपा भी भक्तो पर होगी.

यह भी पढ़े

हिन्दू पंचांग के अनुसार 19 साल बाद ये शुभ संयोंग आया है जिसमे भक्तो को भगवान शिव की उपासना के लिए 58 दिन मिलने वाले है. सावन मास की शरूआत 4 जुलाई 2023 से होगी और 31 अगस्त 2023 तक रहेगा.

58 दिनों के सावन महीने में इस बार 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास रहने वाला है.इस लिए इस बार भगवान शिव के साथ भगवान विष्णु की भी कृपा भक्तो पर होगी.

वैदिक पंचांग की गणना सौर मास और चन्द्रमास के आधार पर की जाती है.365 दिनों का सौर मास और 354 दिनों का चन्द्रमास होता है.ऐसे में 11 दिनों का अंतर आता है और 3 साल के अन्दर यह अंतर 33 दिनों का हो जाते है. जिसे हम अधिकमास से जानते है तो इसबार सावन एक महीने के बजाये दो महीने का होने वाला है.

सावन मास में भगवान शिव पर धतुरा,बेलपत्र,चावल,चन्दन,शहद चढ़ाना चाहिए. ये सब चढ़ाने से और सावन के सोमवार का व्रत करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते है.ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में शांति और सुख समृधि आती है और महादेव की कृपा आप पे बनी रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *