सावन का पहला सोमवार आज, भूलकर न करें ये गलतियां, पड़ सकता है पछताना

Informational News

पावन सावन मास की शूरुआत 4 जुलाई 23 से हो गयी है. इस का समापन 31 अगस्त 23 को होगा. वैसे तो सोमवार व्रत की संख्या 4-5 की होती है पर इस बार अधिकमास की वजह से 8 सोमवार है. जिस में सावन सोमवार व्रत के 4 और अधिकमास के 4 सोमवार होंगे. इस साल सावन महीने के 59 दिन है.अधिकमास के कारण ही इस बार सावन दो महीने का है.यानि की इस बार सावन के महीने में 4 नहीं 8 सोमवार है.इस से भक्तो में बहोत ख़ुशी है लेकिन सावन के 8 सोमवार मे से 4 ही सोमवार व्रत मान्य रहेंगे, आज 10 जुलाई 23 सावन मास का पहला सोमवार है.सावन के सोमवार व्रत में आपको कुछ बाते भूलकर भी ना करे नहीं तो भगवान शिव आप पर नाराज हो सकते है.

इस सावन में 10 जुलाई 23 को सावन के पहले सोमवार को एक विशेष संयोग बनने जा रहा है.10 जुलाई को पहले सोमवार में गजकेसरी योग का निर्माण होने जा रहा है.सावन का पहला सोमवार बेहद खास माना जाता है तो इस दिन कोई भी गलती ना करे और पूजा में शुद्धता का पूरा ध्यान रखे.

यह भी पढ़े

सावन सोमवार व्रत में यह गलतिया न करे | 

  • आपने सावन सोमवार का व्रत किया है तो सुबह के समय दुध से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करे लेकिन उस दूध का इस्तमाल स्वयं के सेवन के लिए ना करे.
  • सोमवार व्रत की पूजा करने बैठने वाले है तो काले कपडे ना पहने, काले कपडे पूजा के लिए अशुभ माना जाता है.
  • सावन के पहले सोमवार शिवजी की पूजा करे और शाम के वख्त ना सोए आप सोने की बजे भगवान शिव का ध्यान कर सकते है.
  • सोमवार व्रत की पूजा के समय पूजा में तुलसी का प्रयोग ना करे इस से भगवान शिव नाराज हो सकते है.
  • भगवान शिव को नारियेल चढ़ा सकते है लेकिन नारियेल का पानी भगवान शिव को चढ़ाना नहीं है.
  • सोमवार के दिन शिवलिंग पर तुलसी,केतकी के फूल,हल्दी,टूटे हुए फूल,तिल और शंखजल ना चढ़ाए.
  • सोमवार के दिन सात्विक भोजन लेना चाहिए और रात को फलाहार करने से भगवान शिव को हाथ जोड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *