कोरोना की सेकण्ड वेव के बाद धीरे धीरे ट्रेन चालू करी जा रही है. पहले जो ट्रेन चालू थी वह अब कुछ नयी फेसिलिटी के साथ आ रही है. पहले से अब ट्रेन का टाइम टेबल बदल चूका है. आगर आप उत्तरप्रदेश में रहते है और ट्रेन का सफ़र करते है तो एक बार यह टाइम टेबल जरुर देखले. क्यों की आपको जानकारी होनी चाहिए की आप जिस ट्रेन में सफ़र करना चाहते है उसका टाइम आपको पता होना चाहिए.
नए टाइम टेबल की जानकारी उत्तर परेलवे के आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर जारी करी गई है. इस ट्विट में ट्रेन का लिस्ट जारी किया है. अगर आपको यात्रा करने वाले है तो यह लिस्ट पहले देख ले.
04081/04082 नै दिल्ली – मोगा – नै दिल्ली इंटरसिटी सुपर फ़ास्ट एक्प्रेस स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चला करेगी. गाडी नंबर 04081 नै दिल्ली से सुबह 7 बजे प्रस्थान करेगी और मोगा 14:05 बजे पहुचेगी. 04082 नबर की गाडी रात 4:25 बजे नै दिल्ली से प्रस्थान करेगी और रात 11:35 बजे मोगा आगमन करेगी.
04027/04028 नै दिल्ली से लोहिया ख़ास गाडी हप्ते में 5 दिन चलेगी. सोमवार और शुक्रवार छोड़कर. यह गाडी नै दिल्ली से सुबह 7 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 2:50 बजे मोहिया खास पहुचेगी. दूसरी ट्रेन दिल्लिसे 3:35 दोपहर को प्रस्थान करेगी और रात 11:35 को पहुचेगी लोहिया खास.
04494/04493 गाडी फिरोजपुर केंट से अगरतला साप्ताहिक चलेगी. जिसमे एक गाडी फिरोजपुर केंट से दोपहर 1:25 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11 बजे अगरतला पहुचेगी. दूसरी ट्रेन अगरतला से दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10:40 बजे फिरोजपुर केंट पहुचेगी.
इंडियन रेलवे ने यात्रिओ से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा है. सफ़र के दौरान यात्रिओ को सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा. इसके साथ साथ यात्रीओ की मांग थी की सूरत महुआ ट्रेन की फ्रिक्वंसी बढाइ जाए. जिसके चलते वेस्टर्न रेलवे ने आधिकारिक जानकारी डी है की अब महुआ सूरत ट्रेन हप्ते में 5 दिन चला करेगी.
इसी जानकारी हररोज सबसे पहले पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने मित्रो और परिजनों के साथ शेयर करना न भूले. धन्यवाद.