Mukesh Ambani News: एक दिन में 16,765 करोड़ रुपये बढ़ी मुकेश अंबानी की दौलत, वॉरेन बफे को पछाड़ने के करीब

Informational

हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स(Bloomberg Billionaires Index)  जारी हुआ है। उसके मुताबिक टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 204 अरब डॉलरकी नेटवर्क के साथ दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति बन गए हैं। वही दूसरे नंबर पर जैफ बेजॉस 197 अरब डॉलर की नेटवर्थके साथ दूसरे नंबर पर रहे।आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में टॉप 10  में अमेरिका का दबदबा जारी रहा।

माइक्रोसॉफ्ट के कोफाउंडर बिल गेट्स 135 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर है।  जबकि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग $129 की पांचवें नंबर पर रहे। आपको बता दें कि इस इंडेक्स में एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी 95.4 अरब डॉलर के साथ 11 वे स्थान पर बने हुए हैं।  पिछले साल सितंबर में अंबानी 90 अरब डॉलरकी नेटवर्थ के साथ दुनिया कीअमीरों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए थे। लेकिन इस बार 95.4 अरब डॉलर होने पर भी टॉप 10 में नहीं आ पाए हैं।

आपको बता दें कि अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी 68. 5 अरब डॉलर के साथ 14 वे स्थान पर सूची में बने रहे हैं। अभी-अभी गुरुवार को ही शेयर मार्केट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2.42 फ़ीसदी की तेजी आई है जिससे चलते मुकेश अंबानीकी नेटवर्थ में तेजी आ गई है।  इस साल उनकी नेटवर्थ में  18.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ हैं। आपको बता दें कि अमेरिका के जाने-माने निवेशक वारेन बुफे 101 अरब डॉलर की नेटवर्क के साथ दसवें स्थान पर रहे। अंबानीकी नेटवर्थ अभी उनसे केवल 5.6 अरब डॉलर ही कम है। इस तरह ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार टॉप टेन में अमेरिका का दबदबा कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *