SBI कार्ड और BPCL ने लॉन्च किया खास क्रेडिट कार्ड, फ्यूल खर्च पर पाएं 4.25 फीसदी वैल्यूबैक, जानें और फीचर्स

Informational News

एक तरफ पेट्रोल डीजल की महंगाई की मार है दूसरी तरफ हर कोई सीएनजी या इलेक्ट्रिक व्हीकल के तरफ अभी के अभी नहीं बढ़ सकता। या तो जब तक पेट्रोल सस्ता हो जाये या तो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में और CNG व्हीकल्स में सामन्य व्हीकल्स को कन्वर्ट करना आसान ना हो जाए तब तक बहुत सारे लोग केवल और केवल पेट्रोल डीजल पर निर्भर है।

अगर आप भी अभी भी पेट्रोल डीज़ल भरवा रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड(BPCL) और एसबीआई कार्ड ने गुरुवारको बीपीसीएल एसबीआई कार्ड क्रेडिट कार्ड लांच करने की घोषणा की है। इस कार्ड का उपयोग पेमेंट करनेपर ग्राहक को बचत भी होगी और अन्य फायदे भी मिलेंगे।

चलिए देखते हैं क्या है कार्ड  के फीचर

  •  इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आप ग्रॉसरी ,मूवीस ,डाइनिंग कैटेगरी में हर ₹100 खर्च करने पर 5X  रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा।
  • पेट्रोल पंप पर फ्यूल खरीदने का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फ़ीसदी का सेस नहीं देना होगा। बिलिंग साइकिल में अधिकतम ₹4000 तक हो सकता है।
  • यह कार्ड कांटेक्ट लेस  टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को टेप एंड पे की सुविधा मिलती है।  यानी कि कार्ड स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर टेप करने से पेमेंट किया जा सकता है।  कांटेक्ट लेस्स कार्ड से अधिकतम  ₹5000 तक का पेमेंट कर सकते हैं।
  • इस कार्ड के जरिए बीपीसीएल पैट्रोल पंप पर पेमेंट करने पर ₹100 पर 13X  पॉइंट मिलेंगे यानी प्रभावी रूप से 4.51 प्रतिशक तक फायदा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *