Lockdown: बेरोजगारी से हिम्मत हारा शख्स, बीवी-बच्चे की हत्या कर खुद फांसी के फंदे पर झूला

News

महाराष्ट्र पुणे से हत्या और खुद खुद खुदकुशी का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पुणे में बेरोजगारी से तंग आकर एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी और मासूम बच्चे की धारदार हथियार से काट कर हत्या कि और फिर फांसी के फंदे पर झूल गया। यह मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस के अनुसार, यह मामला पुणे (ग्रामीण) के लोनी कलाभोर थाना इलाके का है। यहां पर एक 38 वर्षीय हनुमंत शिंदे अपनी पत्नी और डेढ़ साल के मासूम बेटे के साथ रहता था। परिवार के तीनों सदस्य घर में मृत अवस्था में पाए गए है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। लोनी कलाभोर थाना पुलिस को जब इस घटना के बारे में पता चला तो मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि घर के मुखिया ने पहले अपनी पत्नी प्रज्ञा (28) और डेढ़ साल के बेटे शिवतेज की तेज धार हथियार से वारकर हत्या की। इसके बाद घर में लगे छत के पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।

लोनी कालभोर पुलिस स्टेशन के अनुसार, हनुमंत शिंदे लॉकडाउन की वजह से पिछले कई महीने से बेरोजगार था। काम नहीं मिलने के कारण नौबत भूखे मरने की आ गई थी। वह पिछले कई दिनों से आर्थिक परेशानी से जुझ रहा था। माना जा रहा है कि इसी वजह से रविवार को उसने पहले अपनी पत्नी और बेटे को मौत के घात उतारा और फिर दूसरे कमरे में फंदे पर झूल कर सुसाइड कर लिया।

फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की जांच चल रही है। लोनी कलभोर पुलिस स्टेशन द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। इस बात में कोई शक नहीं कि ये कोरोना काल सभी लोगों के लिए बेहद मुश्किल समय है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप हार मानकर अपनी और परिवार की जान ही ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *