Kaam Ki Baat: सेविंग्स अकाउंट खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं ! ये पांच प्राइवेट बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, जानें

Informational

देश में ज्यादातर लोग बैंक में सेविंग एकाउंट खुलवाना पसंद करते है। ज्यादातर लोगो का सेविंग एकाउंट ही प्रमुख एकाउंट होता है। इसी एकाउंट से वह सभी पैसो से सम्बंधित कार्य करते है। आपको बतादे के बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के कई फायदे हैं। बचत खाता खोलने से आपको तरलता, जमा राशि पर ब्याज और आपके फंड की सुरक्षा आदि जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। बचत खाते में आपके द्वारा जमा की गई किसी भी राशि पर ब्याज दर को सबसे बड़ा लाभ माना जाता है। अगर आप अभी बचत खाता खुलवाने का सोच रहे है तो पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि कौन सा बैंक बचत खाता खोलने पर आपको ज्यादा ब्याज दे रहा है।

अगर आप अभी सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपके पास तीन विकल्प उपलब्ध हैं। आप निजी बैंकों या सरकारी बैंकों या छोटे वित्त बैंकों में जाकर खाता खुलवा सकते हैं। छोटे वित्त बैंकों द्वारा उच्चतम ब्याज दरों की पेशकश की जाती है। हालांकि, छोटे वित्त बैंकों में सुरक्षा की कमी के कारण लोग यहां खाता नहीं खोलते हैं। अगर आप ज्यादा ब्याज दर पाना चाहते हैं तो आज हम आपको उन पांच बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अभी के समय का सबसे ज्यादा ब्याज दर दे रहे है ।

डीसीबी (DCB) बैंक:

डीसीबी बैंक फ़िलहाल अपने बचत खाता धारको को उच्चतम ब्याज दर देने वाला पहला बैंक है। आपको बतादे के यह बैंक आपको बचत खाते पर 6.75% की ब्याज दर प्रदान करता है। को दूसरा प्राइवेट बैंक इतना ब्याज दर नहीं दे रहा है। आपको अगर यहां खाता खुलवाना है तो 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का बैलेंस अपने एकाउंट में रखना होगा।

आरबीएल (RBL)बैंक:

RBL बैंक दूसरा सबसे ज्यादा ब्याज देने वाला बैंक है। यह बैंक अपने बचत खाता ग्राहकों को बचत खातों पर 6 फीसदी के दर से ब्याज देता है। यहां भी आपको अलग-अलग खातों के हिसाब से कम से कम 2500 से 5000 रुपये का बैलेंस अपने एकाउंट में रखना होगा।

बंधन बैंक:

बंधन बैंक तीसरा सबसे ज्यादा ब्याज देने वाला बैंक है। बंधन बैंक बचत खातों पर 6 प्रतिशत की दर से ब्याज दर देता है अपने बचत खता धारको को। यहां आपको कम से कम 5,000 रुपये का एवरेज मंथली बैलेंस खाते में रखना होगा।

यस बैंक:

स बैंक चौथा सबसे अधिक ब्याज दर देने वाला बैंक है । यस बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाता खोलने पर 5.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. यहां आपको 10 हजार से 25 हजार रुपये का एवरेज मंथली बैलेंस रखना होगा।

इंडसंड बैंक:

इस लिस्ट में आखिरी बैंक इंडसंड बैंक है। इस बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने पर आपको 5% ब्याज मिलता है। यहां खाता खोलते समय औसतन 1500 रुपये से 10,000 रुपये का मासिक बैलेंस रखना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *