JCB पर निकली बारात, आगे के फावड़े में खड़े रहे दूल्हा दुल्हन और बिच रास्ते में ड्राइवर ने जो किया दूल्हा दुल्हन के

News

आज के समय के हर लड़का और लड़की अपनी शादी को यादगार बनाने के लिये कुछ न कुछ नया जरूर करते है। बहुत से लोग इसके लिए काफी समय से तैयारियां भी करते है। बहुत सारे कपल्स शादी को यादगार बनाने के लिए महीनों से इसका प्लानिंग कर रहे होते हैं कि शादी के दिन क्या पहनें, कैसे बाहर निकलें शादी के बाद हनीमून पर कहा जाए ,प्री वीडिंग फोटो शूट कहा करवाए आदि।

दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए कोई बाइक चलाते हैं तो वहीं दूल्हा देसी अंदाज में बैलगाड़ी की सवारी करता है तो कोई हेलीकॉप्टर में बारात ले कर आता है, ऐसे कई मामले हैं। लेकिन पाकिस्तान में एक दूल्हे ने अपनी शादी के दिन एक अनोखा अंदाज अपनाया। वह जेसीबी पर चढ़कर शादी करने बारात लेकर पंहुचा था।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान के हुंजा इलाके का बताया जा रहा है। जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन जेसीबी के सामने खड़े हैं, और उनके पास दुल्हन का बैग पड़ा हुआ है. छोटे बच्चे जेसीबी को देखकर दौड़ते हैं। और बाद में आतिशबाजी के साथ दोनों का एक ग्रेंड वेलकम होता है। दूल्हा दुल्हन की एंट्री के समय बाराती काफी नाच रहे है।

जेसीबी को उसी तरह सजाया जाता है जैसे हम एक कार को सजाते हैं। बैकग्राउंड में डीजे बज रहा है। ये शादी कपल के लिए यादगार होने वाली थी। लेकिन उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में जेसीबी के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग इस जोड़े की शादी को काफी पसंद कर रहे हैं। और उसमें भी शादी के मौके पर बनाया गया ये आइडिया कई लोगों को पसंद आ रहा है. तो कुछ लोगों को ये वीडियो फनी भी लगता है। अगर आपने यह वीडियो देखा है तो आप पानी प्रतिक्रिया जरूर दे , धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *