12 करोड की है पीएम मोदी की नई मर्सिडीज-मेबैक S650 कार, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां!

News Political

पिछले साल प्रधान मंत्री मोदीका बेहद महंगा व् सुविधासज्ज हवाई जहाज चर्चा में रहा। इस साल अब प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में शामिल नयी कार सुर्खिया बटोर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाड़ियों के काफिलेमें मर्सिडीज-मेबैक S-650 शामिल की गई है। इस कार की कीमत 12 करोड़ होने का दावा किया गया है। ये दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है।

रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिंसबर के पहले हफ्ते में भारत आए थे। इस दौरान जब मोदी उनसे मिलने पहुंचे तो नई गाड़ी में पहुंचे थे। पुतिन के दौरे के समय पीएम मोदी के काफिले में पुरानी कारों की बजाय नई मर्सिडीज कारें शामिल देखी गईं थी। यह कार रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर का अपग्रेड वर्जन है। पिछले साल भारत में S-600 गार्ड को 10.5 करोड़ रुपए में लॉन्च किया था। अब इसे और अपडेट करते हुए इसका नया वर्जन S650 लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए के करीब है।

मर्सडीज-मेबैक एस650 गार्ड वीआर10 लेवल सुरक्षा से लैस है। इस कार पर 2 मीटर की दूरी से अगर 15 किलो टीएनटी का विस्‍फोट किया जाए तो उसका असर नहीं होगा। वहीं कार के शीशे और बॉडी को एके-47 राइफल की गोलियां भी नहीं भेद पाती हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यह सबसे बेहतरीन कार मानी जनि जाती हैं जो की पीएम मोदी की सुरक्षा में एहम रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *