खबर का असर: सुकन्या समृद्धि योजना में सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये हड़पने वाला आरोपी पोस्टमास्टर गिरफ्तार

News

सुकन्या समृध्धि योजना के तहत लोग अपनी बेतिओ के भविष्य के लिए पैसे इकठ्ठा करते है, ताकि भविष्य में बेटी की पढाई, शादी और अन्य खर्चो के लिए वह उस पैसो का सही से इस्तेमाल कर सके| ग्रामीण इलाको में ज्यादातर लोग सुकन्या समृध्धि योजना का खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवाते है, क्यों की लोगो को सबसे ज्यादा भरोसा पोस्ट ऑफिस में होता है|

लेकिन कुछ ऐसे तत्व भी है जो पोस्ट ऑफिस के इस भरोसे को तोड़ने का काम करते है| एक ऐसा ही वाकिया सामने आया है, जिसमे पोस्ट मास्टर ने पोस्ट ऑफिस में जमा करा गए लोगो के सुकन्या समृध्धि योजना के पैसो को गबन कर लिया है| ऐसा आरोप गाव वालो ने पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर पर लगाया है| गाव वालो का आरोप है की पोस्ट मास्टर ने करीब 50 लाख रुपये का गबन किया है|

आरोपी पोस्ट मास्टर का नाम सचिन कुमार है| वह चौरोली पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर थे, अभी वह निलंबित कर दिए गए है| साल 2014 से साल 2021 के बिचमे तत्कालीन पोस्ट मास्टर सचिन कुमार ने गाव वालोके बचत खाते और सुकन्या समृध्धि योजना के खाते पोस्ट ऑफिस में खुलवाये थे|

गाव वालो का कहना है की जब कोई पैसा पोस्ट ऑफिस में जमा कराने जाता था तो उसे पासबुक में एंट्री करके भेज दिया जाता था लेकिन पोस्ट मास्टर उन पैसो को आगे जमा नहीं कराते थे बल्कि अपने निजी काम में उनका उपयोग करते थे| जब गाव वालो को शक हुआ तब उन्होंने पोस्ट मास्टर के खिलाफ थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई थी|

पोलिस ने पोस्ट मास्टर के खिलाफ शिकायत तो दर्ज कर दी थी लेकिन आगे की कार्यवाही नहीं चल रही थी| तब 25 दिसंबर को गाव वालोने इकठ्ठा होकर पोलिस स्टेशन जाकर उसकी रजुआत करी थी, तब जाकर आरोपी पोस्ट मास्टर सचिन कुमार को यमुना एक्सप्रेसवे के खुर्जा अंडरपास से गिरफ्तार किया गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *