बिजली एक ऐसी चीज हैं जिसके साथ लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती हैं। बिजली को लेकर हमेशा ही बिजली विभाग और कम्पनिया सतर्क रहती हैं ताकि किसीको कोई नुकसान है हो लेकिन भिंड में बिजली विभाग की लैप[ारवाही के कारन एक बाओहोट बड़ा हादसा हो गया हैं।
यह हदसा नुन्हाटा गांव का हैं। जहाँ बिजली की तार से एक परिवार के 3 लोग और 2 बैलो की मौके पर ही मौत हो गयी हैं। दरसल यह परिवार लौहपिट समाज का था जो की अक्सर अपने लोहे से बनी चीज़े बेचने के लिए एक गांव से दूसरे गांव जाते हैं। कुछ दिन वह रुककर नयी जगह चले जाते हैं। ऐसा ही एक परिवार बैलगाड़ी में बैठकर नुन्हाटा गांव की तरफ जा रहा था। जहा वो बिजली के तर की चपेट में आ गया।
पुलिस का कहना हैं की नजदीक में एक बिजली की तार जूल गयी थी जिसकी चपेट में ये लोग आ गए। वही स्थानिक लोगो का मन्ना हैं की इसके लिए बिजली विभाग जवाबदार हैं। हादसे पर परिवार के तीन लोग- पति ,पत्नी और एक बेटे की वही मौके पर मौत हो गयी। वही बैल गाड़ी से जुटे बैलो की भी वही मौत हो गयी हैं। अभी तीनो शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया हैं।