600 लोगों की आबादी वाले टाउन के मेयर का ऑफर: ऑस्ट्रेलिया में मुफ्त जमीन, 9 लाख रुपए का इनाम; हॉन्गकॉन्ग-भारत के लोग पहुंच रहे

News

अगर आप भी विदेश में जाकर बसना चाहते है और अपना भविष्य सिक्युर करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है| कई लोग चाहते है की वह विदेश में जाकर बस जाए और अपनी आगे की जिंदगी वहा परही बिताए| लेकिन विदेश जाना इतना आसन नहीं होता, वह भी काम करने और बसने के लिए| कई जगहों पर जाने के लिए तो बहोत सारे पैसो की आवश्यकता भी होती है|

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे है, जिसमे विदेश में जाकर बसने पर मुफ्त में जमीन और तकरीबन 9 लाख रुपये जितना इंसेंटिव भी दिया जाता है| आप सोचोंगे की ऐसा कौन सा देश है| वैसे आपने टाइटल में पढ़ ही लिया होगा, यह देश ऑस्ट्रेलिया है| यहाँ के एक गाव में आबादी बिलकुल कम है तो यहाँ के मेयर ने आबादी बढ़ाने के लिए इंसेंटिव जारी करे है|

हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया के क्विल्पी की| यह एक ग्रामीण इलाका है और यहकी बस्ती केवल 600 लोगो किहि है| पिछले कई सालो से यहाँ की बस्ती बढ़ नहीं रही है| यहाँ के मेयर जस्टिन हैकोक है, उन्होंने इस जगह की आबादी बढ़ाने की ठान ली है| आप सोचोंगे की हमारे देश में आबादी पर नियंत्रण लाने की सोची जा रही है और वहा पर आबादी बढ़ाने की बात कही जा रही है|

दरअसल ऐसा इस लिए है की ऑस्ट्रेलिया का भू भाग हमारे से कई ज्यादा बड़ा है और वहा की आबादी हमसे कई गुना कम है| इसलिए वहा पर लोगो को लाकर बसाया जा रहा है| मेयर ने क्विल्पी की आबादी बढ़ाने के लिए ,मुफ्त में जमीन देने का वायदा कर लिया है और साथ ही 12,500 डॉलर का इंसेंटिव भी देने की बात कही जा रही है| भारत में इसकी कीमत 9.40 लाख रुपये होती है|

इस घोषणा के बाद होंगकोंग और भारत के लोगो ने वहा पर जाने की इच्छा जाहिर की है| होंगकोंग के कई लोग वहा जा भी चुके है| वहा पर जाकर अच्छी जिंदगी शुरू करने के हेतु होंगकोंग के लोग पहुचे है| ऑस्ट्रेलिया में मुफ्त में जमीन मिलना और इंसेंटिव मिलना, बहोत अच्छा मौका है, वहा पर जाकर बसने के लिए|

एसी रोचक जानकारी हररोज पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *