खुशखबरी सोने मे फिर आई भारी गिरावट, अपने ऊपरी स्तर से 8000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता। जाने पिछले महीने से कितना सस्ता मिल रहा हे सोना

News

जैसा की हम जानते हे पिछले साल सोनेकी कीमते 56000 तक पोहच गई थी, उसकी बड़ी वजह महामारी भी थी जिस वजह से लोग शेयर और मार्केट से पैसा निकल के उसको सुरक्षित करना चाह रहे होंगे जिस वजह से सोने मे भरी डिमांड आई. वही खदानो ककम रुक जाने की वजह से सप्लाई भी कम हुई होंगी जिस वजह से सोने की कीमत आसमान छू रही थी, आज सोने की कीमतों मे धीरे धीरे कमी देखि जा रही हे. वही चांदी जो पिछले महीने 68000 थी उसकी कीमत काम होक 60000 के आसपास हो गई हे.

23 सितंबर 2021 को भी भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में 400 रुपये की भारी कमी देखि गई थी, और आज सोने मे 100 रुपये की तेजी देखि गई हे. पिछले १० कारोबारी सत्र के दौरान बाजार में सोने की कीमत 49000 से 46000 के आसपास आ गई हे, वही २४ कैरट गोल्ड की कीमत 46500 के करीब हे. वहीं, चांदी भारी गिरावट के बाद 60000 रुपये प्रति किलो ग्राम के आसपास पर बंद हुई थी.भारतीय बाजारों से विपरीत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने के दाम बढ़ गए थे. आइये जानते हे, अलग अलग शहरो में सोने की कीमत क्या रही, NOTE: दी गई कीमत में थोड़ा फर्क रह सकता हे:

लखनऊ यानि उत्तरप्रदेश में २२ कैरट सोने की कीमत 44100 रुपये, वही २४ कैरट सोने की कीमत 46900 के करीब रही. ऑगस्ट में २४ कैरट सोने की कीमत यहाँ 49450 के आसपास चली गई थी. चेन्नइ: में २२ कैरट सोनेकी कीमत 43800, वही २४ कैरट सोने की कीमत 47600 के करीब रही. ऑगस्ट में २४ कैरट सोने की कीमत यहाँ 49800 के आसपास चली गई थी.

वही गुजरात के अहमदवबाद मे २२ कैरट सोनेकी कीमत 44500 रुपये के आसपास रही हे, वही २४ कैरट सोने की कीमत 47700 रुपये के करीब रही. ऑगस्ट में २४ कैरट सोने की कीमत यहा 49600 के आसपास चली गई थी. जयपुर: में २२ कैरट सोनेकी कीमत 45400, वही २४ कैरट सोने की कीमत 47700 रुपये के करीब रही. ऑगस्ट में २४ कैरट सोने की कीमत यहा 49800 के आसपास चली गई थी. पटना: में २२ कैरट सोनेकी कीमत 44700, वही २४ कैरट सोने की कीमत 47840 रुपये के करीब रही. ऑगस्ट में २४ कैरट सोने की कीमत यहा 49700 के आसपास चली गई थी.

सोने की आज की कीमते अपने ऊपरी स्तर से 8000 रुपये सस्ते मे मिल रहा हे. दिल्ली में २२ कैरट शुद्धता वाले सोने के भाव आज 45400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ और २४ कैरट 49000 रुपये केआसपास बध हुआ. आज भी सोना अपने ऊपरी स्तर से 8000 प्रति 10 ग्राम सस्‍ता मिल रहा है. सोना वेपारियो के मुताबिक इस साल गोल्‍ड की कीमते 55000 रुपये का स्‍तर पार कर सकती हैं. अगर आप सोने या चांदी मे निवेश करने जा रहे हे तो अपने विशेषग्नि या आसपास के जानकारों की राय जरूर लेले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *