India Post Jobs 2021: 4000+ ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट बढ़ी

Informational

हमारे देश में ऐसे कही माँ बाप है जिनका सपना होता है के उनके बच्चो को सरकारी नौकरी लग जाये। ऐसे में कई सारी युवान और युवतिया भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते है। जो लोग सरकारी सरकारी के लिए तैयारी कर रहे है उनके लिये एक बहोत अच्छा सुनहरा अवसर है सरकारी कर्मचारी बनने का। आपको बतादे के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पोस्टल सर्कल में 4845 ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन जारी हुआ है। जो उमेदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनसे निवेदन है के वह यूपी पोस्ट ऑफिस के लिए ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पे जाके अपना आवेदन कर सकते हैं और भर्ती से जुडी और माहिती वहा से ले सकते है ।

उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल 4264 ग्रामीण डाक सेवक पदों के रिक्त स्थानों को भरने के लिये आवेदन जारी किया है। इस भर्ती में इच्छुक उमेदवार को बतादे के आप यूपी पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in के जरिये से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त 2021 से शुरू हो गया है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर, 2021 थी जिसे 25 सिंतम्बर कर दिया गया है। आवेदन करने वालो के लिए अभी भी एक मौका है।

आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को बतादे के आप 25 सिंतबर तक ही आवेदन कर सकते हो। इस भर्ती (India post Jobs) अभियान में शामिल कुल 4845 रिक्तियों में से 581 जीडीएस रिक्तियां उत्तराखंड सर्कल 3 की हैं और बाकी 4264 जीडीएस वैकेंसी भारत पोस्ट के यूपी सर्कल 3 में ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक सहित विभिन्न पदों के लिए हैं। 18 से 40 वर्ष के उमेदवार आवेदन कर सकते है लेकिन सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट मिलेगी और आपको बतादे के ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आयु में कोई छूट नहीं मिलेगी।

आवेदन करने के लिए इच्छुक उमेदवार सबसे पहले उम्मीदवार इंडियन पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट- appost.in पर क्लिक करे। वेबसाइट के होम पेज पर बाएं ओर दिए Live Notifications (Cycle III सेक्शन पर क्लिक करे ।इसके बाद Uttar Pradesh circles Registration, Fee & Submission of online application पर क्लिक करें। अब मांगी गई सभी डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।आवेदन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट जरूर निकाले। आवेदन शुल्क के बारे में बताये तो यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष / ट्रांस-मैन वर्गों के उमेदवारो को रु100 फीस भरनी होगी वही सभी महिला / ट्रांस-महिला उम्मीदवार, सभी एससी / एसटी और सभी पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *