सोशियल मिडिया के जमाने में अक्सर ऐसी ऐसी चीजे सामने आती है जो हमारे दिमाग को सोचने पर मजबूर कर देती है. आज हम आपके लिए फिरसे एक ऐसा फोटो लेकर आये है जिससे आपके दिमाग और आँखों की कसरत हो जानी है. यह तस्वीर देखने में एकदम सामान्य जैसी ही दिख रही है लेकिन उसमे एक पहेली जुडी हुई है, अगर अप इसका जवाब दे देते है तो आपका दिमाग और आँखे बहोत अच्छी काम कर रही है.

आपने ऑप्टिकल इल्यूजन के बारेमे तो सुना ही होगा. ओप्टिकल इल्यूजन में ऐसा होता है की हमारे सामने चीज पड़ी होती है लेकिन हमें दिखाई नहीं देती है. हमारे दिमाग और आँखों पर जोर देने पर हमें वह चीज दिखाई पड़ती है. इसके कारण हमारे दिमाग और आँखों की कसरत हो जाती है. आपके दिमाग और आँखों की कसरत के लिए वैसी ही एक फोटो लेकर हम आपको सामने हाजिर है.
जैसा की आपको तस्वीर में दिख रहा होगा की, इस फोटो में कुछ पथ्थर पड़े है और उसमे थोड़ी सी गास दिख रही है. लेकिन आपको इस फोटो में छिपे पक्षी को खोज निकलना है. अगर आप इस पक्षी को इस फोटो मेसे 30 सेकंड में खोज निकालते है तो आपका दिमाग और आँखे बहोत तेज है. कई लोग इसमें फेल हो गए है. सेकड़ो लोगो मेसे एक्का दुक्का लोग ही इस फोटो मेसे पक्षी को खोज सके है. चलिए ट्राय करिए.
अभीतक आपको फोटो में पक्षी नहीं मिला? चिंता न करिए हम आपके लिए यह पहेली आसन कर देते है. पक्षी का रंग पथ्थर के रंग जैसा ही है, जिसके कारण उसको देखना बहोत मुश्किल है. बहोत ध्यान से देखिये तस्वीर के निचे बाई तरफ कोने में पक्षी की आकृति आपको दिखेगी. अब आप आसानी से पक्षी को देख सकते है.
दरअसल पक्षी एक पथ्थर पर आराम करने उल्टा होकर बैठा है. उसका मुह दूसरी तरफ है और रंग एकदम पथ्थर जैसा होने के कारण उसको देखनेमे मुश्किल होती है. अगर आप ऐसी ही तस्वीरे और देखना चाहते है तो हमारे पेज को लाइक करे और इस तस्वीर को अपने मित्रो से शेयर करे और उनके दिमाग की परीक्षा जरुर ले.