गोल्ड-सिल्वर लगातार चौथे दिन हुआ महंगा, चांदी की कीमत 74 हजार के पार

News

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में आज 14 जुलाई शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है. गुरूवार शाम को 24 केरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 59,329 थी आज शुक्रवार को 59,352 रुपये हो गया है. पिछले कई दिन से सोने-चांदी के भाव में उलट फेर देखने को मिल रहा है. इंडिया बुलियन एंड जवेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक भारत में सोने और चांदी के भाव में तेजी आई है.

सोने-चांदी की कीमत?

सोने-चांदी की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक आज शुक्रवार सुबह सोने-चांदी के भाव में कितना उछाल देखने को मिला है वह देखेत है.

  • 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में 23 रुपये बढ़ने से 59,329 है.
  • 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में 20 रुपये बढ़ने से 59,114 रुपये पहुच गई है.
  • 916 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में 21 रुपये बढ़ने से आज 54,366 रुपये पहुच गई है.
  • 750 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने का कीमत 17 रुपये बढ़ने से आज 44,514 पर पहुच गया है.
  • 585 प्योरोटी वाले 10 ग्राम सोने सोने की कीमत में 13 रुपये बढ़ने से 34,721 रुपये पंहुचा है.

साथ ही में चांदी की कीमत में आज उछाल देखने को मिला है चांदी की कीमत में 1,361 रुपये बढ़ने से चांदी 74,953 रुपये पहुच गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *