मनी प्लांट लगते समय आपकी एक गलती कर देगी कंगाल, नहीं टिकेगा पैसा

Devotional News

लोगो को घर में पैसो की तंगी होती है तो लोग कई तरह के नए नए टोटके अपनाते रहते है. लेकिन टोटके अपनाते समय वो टोटके का सही तरीके से पालन नहीं करते उनसे उस टोटके का असर भी उल्टा होता है. ऐसा ही एक टोटके के बारे में हम आपको बताने वाले है.

आज-कल लोग तरह तरह के पौधे घर की बालकनी या किचन में लगाते है. कुछ पौधो को अगर वास्तु शास्त्र के हिसाब से सही दिशा में ना रखा जाये तो वह आपके घर के लिए अशुभ होता है. क्यूकी इस से आप कंगाल भी हो सकते है. यहा हम आज मनी प्लांट लगाने के कुछ नियम है वो बताएगे अगर आप ने मनी प्लांट लगाने में गलतिया की तो आपको पछताना पड सकता है. जान लीजिये क्या है वह गलतिया.

मनी प्लांट लगाने वख्त यह गलतिय ना करे

  1. मनी प्लांट को लगाने से पहले आपको यह बात का ध्यान रखना है की मनी प्लांट उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना है. यदि आपने ऐसा किया तो आपके घर के सदस्यों की आय पर इसका असर पड़ता है तो भूलकर भी यह गलती ना करे.
  2. आपको मनी प्लांट की बेल का ध्यान रखना है. वास्तु के अनुसार मनी प्लांट की बेल फर्श पर या निचे की ओर जुकी हुई नहीं होनी चाहिए अगर ऐसा है तो इससे कंगाली आती है. तो इस बात का भी आपको ध्यान रखना है.
  3. मनी प्लांट को कभी भी सूखने नहीं देना है. अगर मनी प्लांट सुख जाता है तो इसे अशुभ माना जाता है.
  4. कई बार लोग मनी प्लांट को घर के बाथरूम के ऊपर या उसके पास रख देते है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है ऐसा करने से आपको नुकशान हो सकता है.
  5. आपको मनी प्लांट खरीद कर लाना होगा. कभी भी आपको मनी प्लांट किसी के यहा से लेना नहीं है और किसी को देना नहीं है. क्यूकी वास्तु के अनुसार मनी प्लांट के लेन-देन से शुक्र ग्रह प्रभावित होता है और इस से गरीबी आती है.

मनी प्लांट को लगाने से पहले यह नियमो का पालन करे.

यह जानकारी वास्तु ग्रंथो के हिसाब से है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *