Post Office Schemes: इन स्कीमों में गारंटी से डबल होगा पैसा! तो फिर सोचना कैसा?

Informational News

पोस्ट ऑफिस सबसे सुरक्षित और बढ़िया जगह है अपने पैसो को निवेश करने के लिहाज से| आज हम आपको इस लेख में पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारेमे जानकारी देने जा रहे है, जिनमे निवेश करके आपके पैसे डबल हो जायेंगे| पैसो पर अच्छे रिटर्न के साथ साथ अच्छा रिटर्न भी पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में है|

पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा चलने वाली स्कीम

1 पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट: पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपाजिट में आप 1 से 3 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते है| इसमें आपको 5.5% ब्याज मिलता है| अगर आप इसमें 5 साल के लिए पैसे रखते है तो आपको इसमें 6.7% ब्याज मिलता है और आपके पैसे करीब 11 साल में दोगुना हो जाते है|

2 पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपाजिट: पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपोजिट सबसे बढ़िया स्कीम है| इसमें आप प्रति महीने पैसे निवेश कर सकते है| इसमें निवेश करने पर आपको 5.8% का ब्याज मिलता है| इसमें पैसे निवेश करने पर करीब 12 साल में आपके पैसे डबल हो जाते है|

3 ओसत ऑफिस मंथली इनकम स्कीम: मंथली इनकम स्कीम पर पोस्ट ऑफिस आपको 6.6% का ब्याज दे रही है| आपको बतादे की इसमें आपके पैसे निवेश करने पर आके पैसे करीब 11 सालमे डबल हो जायेंगे|

4 पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम: इस स्कीम में सबसे बेहतर ब्याज मिलता है| यह स्कीम सीनियर सिटिजन के लिए है, इस स्कीम में 7.4% का सालाना ब्याज मिलता है| इस योजना में निवेश करने पर आपके पैसे करीब 9.73 साल में डबल हो जाते है|

5 पोस्ट ऑफिस PPF: पोस्ट ऑफिस के PPF में खाता खुलवाने से 15 साल के लिए आप लॉकिंग पीरियड में चले जाते है| इसमें आपको 7.1% का ब्याज मिलता है| इसमें आपके पैसे करीब 10.14 साल में डबल हो जाते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *