किसी बाइक से कम नहीं ये साइकिल, 30 पैसे में 5KM का सफर, स्पीड 25 kmph

Informational News

क्या आप का रोजाना २० से २५ किलोमीटर सफर करते हैं ? तो हम आपके लिए बढ़िया खबर लेकर आये हैं। अगर आपका सफर २५ किलोमीटर से कम हैं तो आप ये दो इलेक्ट्रिकल साइकिल खरीद सकते हैं। यह दोनों साइकिल को टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के सहकार में चलने वाली कंपनी स्ट्राइडर (Stryder) ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।स्टैंडर ने भारतीय बाज़ारो मैं अपने Contino EBT 100 और Voltic 1.7 दोनों मोडल लांच किये हैं।

Contino EBT 100 

इसकी कीमत ३७,९९९ रुपये रखी हैं और दो कलर वेरिएंट मैं उपलब्ध हैं -ब्लैक और ब्लू। कम्पनीका दवा हैं की ये भारत की सबसे किफायती इ बाइक हैं। इस बाइक को शहरी युवाओ को ध्यान मैं रखकर बनाया गया हैं।  जो की बेहतर माइलेज के साथ बोहोत किफायती हैं। केवल ६ पैसा परतै किलोमीटर से चलनी वाली ये इ बाइक एक बार चार्ज करने पर ६० कम की राइडिंग रेंज तैयार करती हैं।

इस बाइक मैं स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके आलावा इसमें ३ मोड भी दिए गए हैं- इलेक्ट्रिक ,पैड़ल और हाइब्रिड। इस बाइक को ऐसे बनाया गया हैं की यह सभी प्रकार के भारतीय इलाको के लिए उपर्युक्त हैं।

Voltic 1.7

Voltic 1.7 की कीमत 29 ,995 रुपये रखी हैं। ये भी दो कलर वेरिएंट मैं उपलब्ध हैं -ग्रे और रेड। Volitic १.७ मैं हैवी मोटर और लिथियम आयन बेटरी दी गयी हैं। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने मैं 3 घंटे लगते हैं। एक चार्ज मैं ये २५-२८ कम  चल सकती हैं। इसकी टॉप स्पीड 25 Kmph हैं। इस बाइक पे कंपनी २ साल की गेरेंटी दे रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *