Post Office- इस स्कीम में बस एक बार लगाएं पैसा, हर महीने खाते में आएंगे 4,950 रुपये, जानिए डिटेल

Informational

भारत में पोस्ट हमेशा ही इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे सेफ ऑप्शन के रुप में रहा है। पोस्ट मैं कुछ ऐसी स्माल इन्वेस्टमेंट मंथली स्कीम्स हैं जो आपको अच्छे व्याजदर पर हर महीने अच्छे रिटर्न्स देगी।हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे जॉइंट अकाउंट में इन्वेस्ट करने से आपके रिटर्न्स डबल हो सकते हैं। वो बिना किसी रिस्क के और पोस्ट की पूर्ण गेरंटी के साथ।

पोस्ट मैं हाल मैं एक स्कीम हैं जो बोहोत पॉपुलर हैं और लोगो को खूब लुभाती हैं। अगर इस स्कीम में आप जॉइंट अकाउंट खुलवाए तो आपको सालाना  59400 रिटर्न मिल सकते है। उस स्कीम का नाम हैं मंथली सेविंग्स स्कीम (MIS )। MIS में आप सिंगल या जॉइंट दोनों ही तरह के अकाउंट खोल सकते हैं। आप इसमें न्यूनतम 1000 से लेकर जयादा से ज्यादा 4.5 लाख तक का इन्वेस्ट कर सकते है।

यदि आप जॉइंट अकाउंट खुलवाते हैं तो आपकी मैक्सिमम लिमिट 9 लाख होगी। ये योजना खास कर सीनियर सिटिज़न और महिलाओ के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं क्युकी इसमें आपको हर महीने आपके रिटर्न्स मिलते हैं जिसके चलते यह एक मंथली पेंशन की तरह काम करेगा। इसके आलावा MIS की सबसे बड़ी खासियत यह हैं की आप इसको जॉइंट से सिंगल और सिंगल से जॉइंट खाते में कभी भी बदल सकते हैं।

6.6 प्रतिशत हैं ब्याज के दर 

जॉइंट अकाउंट की बात की जाये तो अगर आप जॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये का इन्वेस्ट करते हैं तो आपको सालाना 6.6  प्रतिशत वब्याज मिलेगा। तो 9 लाख के हिसाब से सालाना आपको  59400 रुपये मिलेगा। जिसको अगर 12 महीनो में बनता जाये तो आपको हर महीने 4950 रुपये ब्याज मिलेगा। आपको बतादे की यह स्कीम में पैसे आप मैक्सिमम 5 साल के लिए ही रख सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *