WhatsApp यूज़र्स के लिए बुरी खबर! ऐप से हटाया जा रहा है ये फीचर, जानें वजह

Informational News

व्हाट्सअप हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग जैसा बन चूका हैं।  वीडियो कॉल हो या बिज़नेस डील्स सबके लिए अपने लोगो से और ग्राहकों से जुड़ने का सबसे आसान तरीका बन चूका हैं व्हाट्सअप। शायद ही कोई ऐसा होगा जो की व्हाट्सअप  उपयोग न करता हो। व्हटसअप नए फीचर्स लांच करेने के लिए हमेशा चर्चा में रहता है।

अभी फेसबुक और व्हाट्सअप साथ साथ मैं कुछ खास मेसेजिंग फीचर्स पे काम कर रहे है जैसे की ग्रुप आइकॉन एडिटर और एंड्रॉइड फ़ोन से सभी चेट डाटा ios मैं ट्रांसफर करना। लेकिन उसी के साथ डिसाइड किया है की वो कुछ फीचर हटा भी देंगे। चलिए बात करते हैं व्हटसअप में आने वाले नए फीचर उपदटेस के बारे में।

WhatsApp अपना एक फीचर हटाने जा रही है- मैसेंजर रूम सर्विस। यह फीचर ios और एंड्रॉइड दोनों के लिए हटाया जा रहा है।  फीचर कंपनी ने मई 2020 में लांच किया था।  जिसमे की 50 पार्टिसिपेंट फेसबुक पर अपना एक ग्रुप बना सकते थे। मन जा रहहा हैं की कोई नया फीचर शोइर्टकट देने के लिए इसे हटाया जा रहा है।

दरअसल हुआ युकी की इस फीचर का उपयोग यूज़र्स पर्याप्त मात्रा मैं नहि कर रहे थे। जिसकी वजह से इसे रिमूव किया जा रहा हैं। जिसका शॉर्टकट व्हटसअप पर शॉर्टकट शेयर चाट ऑप्शन से हटाया जा रहा है। व्हाट्सअप पर मैसेंजर रूम शॉर्टकट के इन मेनू से रिमूव होने के बाद यूज़र्स को डॉक्यूमेंट, कैमरा, गेलेरी। और ऑडियो कंटेंट के शार्ट कट देखने को मिलेंगे

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *