किसानो को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए, केंद्र सरकार एक बहोत ही इच्छी स्कीम लेकर आई है| इस योजना के अंतर्गत देश के 20 लाख किसानो को मुफ्त में सोलर पैनल दिए जाने वाले है| अगर कोई किसान सोलर पैनल को अपने खेत में लगवाता है तो उसके सिंचाई करने के लिए जो मोटर का इस्तेमाल किया जाता है, वह अब इस सोलर पैनल पर चलेगी| इसके आलावा अतिरिक्त जो विजभार उत्पन्न होगा उसे किसान बेच भी सकेगा| तो आइये जानते है इस योजना के बारेमे|
इस योजना की घोषणा देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 में करी थी| सोलर पेनल योजना के अंतर्गत किसानो को सोलर पंप सब्सिडी के साथ दिए जायेंगे| इस पर कुल 60% सब्सिडी मिलेगी| इस योजना से किसान को 2 तरह से फायदा मिलेगा| पहला किसान का बिजली का बिल नहीं आएगा वाही दूसरा बची हुई बिजली को किसान बेच भी सकेगा|
1 साल में 1 मेगा वोट प्लान करीब 11 लाख यूनिट उर्जा जनरेट कर सकता है| किसान की बनाई हुई उर्जा प्रति यूनिट 30 पैसे से बेचीं जायेगी| इसका फायदा किसान कोही मिलने वाला है| इस योजना का लाभ जिस किसीने आवेदन किया होगा उसे पहले मिलेगा|
इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ सरते है| वह व्यक्ति भारत का मूल निवासी होना चाहिए| जिनके पास भूमि दस्तावेज होंगे| इसके आलावा कुछ और दस्तावेज चाहिए होते है| जैसे की आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ, बेंक एकाउंट नंबर|
इस योजना में आवेदन करने के लिए, किसान MNRE की वेबसाइट पर जा सकता है| फ़िलहाल यह पोर्टल चालू नहीं हुआ है| इच्छुक किसानो को इसके लिए थोडा समय राह देखनी पड़ेगी| जैसे ही यह पोर्टल चालू होगा, हम एक लेख के जरिये इसकी जानकारी आपसे अवगत कराएँगे|
एसी रोचक जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|