इस दिवाली सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म किसी न किसी तरह के धमाका ऑफर्स लेकर आ रहे हैं। इस में एक और नाम जुड़ गया हैं -Paytm, जिसने इस दिवाली पे अपने कस्टमर्स को कॅश बच में 100 करोड़ रुपये बाँटने का फैसला लिया हैं। इस धमाका ऑफर में एक व्यक्ति 1 लाख रुपये तक जित सकता है।
इस फेस्टिव सीज़न Paytm अपने कस्टमर्स को भरपूर कॅश बैक ऑफर दे रही हैं जिसमे ‘अभी ख़रीदे , बाद में पे करे’ जैसे कैंपेन चला रही हैं जिसमे वह अपनी पोस्टपेड सेवाएं दे रहा हैं और बम्पर कॅश बैक भी। इसके आलावा Paytm अपने यूसर्स को आईफोन 13, टी20 वर्ल्ड कप के टिकट, लीवॉय, लीफ हेडफोन्स जैसे टॉप ब्रांड्स के शॉपिंग वाउचर्स दे रहा हैं और साथ में अन्य गिफ्ट्स भी अपने कस्टमर्स को देने वाले हैं।
Paytm का ये फेस्टिव कैंपेन 14 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलेगा जिसमे वो हर ऑनलाइन पेमेंट, रिचार्ज और मनी ट्रांसफर के बदले कॅश बच देंगे। 14 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलने वाले इस ये फेस्टिव कैंपेनमें हर दिन 10 भाग्यशाली विजेता 1 लाख रुपये जीतेंगे। इसके आलावा 10,000 विजेताओं को 100 रुपये कैशबैक मिलेगा। अन्य अन्य 10,000 यूज़र्स को Paytm 50 रुपये कैशबैक देगा। खबरों की माने तो दिवाली के पहले 1 से 3 नवम्बर तक Paytm लोगो को 10 लाख रुपये तक जितने का मौका दे सकते हैं।