नये महीने के आगाज हो चूका है।इस नये महीने के आगाज के साथ ही लोगो के जेबो पर काफी असर पड़ने वाला है.आपको बतादे के सरकारी तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर 2021 से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। खबरों के मुताबिक सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 19 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की कीमत बढ़ाकर 43.5 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी है। राजधानी दिल्ली में एक 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये हो गई है।
देश के आम लोगो के लिए एक अच्छी बात है के घरेलु गैस के सिलिंडर की कीमत में अभी कोई वृद्धि नहीं हुई है। अभी तक घरेलु रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बतादे के राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले घरेलु गैस की कीमत 884.50 रुपये है। पिछले महीने के पहली तारीख को तेल कंपनियों ने घरेलु गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था।
पिछले कुछ समय से घरेलु गैस उपभोक्ताओं को सबसिडी नहीं मिल रही है ,इससे लोगो में काफी नाराजगी है। बिना सबसिडी वाले घरेलु रसोई गैस की कीमत आपको बताते है। 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 884.50 रुपये, कोलकाता में 911 रुपये, मुंबई में 884.50 रुपये और चेन्नई में 900.50 रुपये है में मिल रहा है। सबसिडी को लेकर सरकार अभी कुछ फैसला लेने वाली है के किसको सबसिडी मिलेगी और किसको नहीं।
नए महीने अक्टूबर के पहले ही दिन तेल कंपनियों ने 19 किलो के वेपारी गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया है। वेपारी गैस के दामों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दिल्ली में देखने को मिली है ,दिल्ली में 43.50 रूपये कीमत बढ़ चुकी है। दिल्ली में वेपारी सिलिंडर की कीमत बढ़ के 1,736.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में भी वेपारी गैस की कीमत में 35 रुपये बढ़ी है इसके वजह से अब कोलकता में वेपारी गैस 1,805.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में भी वेपारी गैस की कीमत में 35.50 बढ़ोतरी होने के बाद अब मुंबई में वेपारी गैस सिलिंडर 1,685 पहुंच चूका है। चेन्नई में 36.50 रुपये की वेपारी गैस में बढ़ोतरी होने के बाद अब चेन्नई में वेपारी सिलिंडर 1,867.50 रुपये मिलेगा।