Jio और Nokia ने मिलाया हाथ, सिर्फ 5399 रुपये में मिलेगा नया स्मार्टफोन साथ ही 4000 रुपये के बेनिफिट फ्री

Uncategorized

नोकिया सी01 प्लस स्मार्टफोन खरीदने वाले जियो यूजर्स को कंपनी की ओर से इंस्टंट 10 प्रतिशत का प्राइस में सपोर्ट मिलेगा। यानी फोन की मार्केट कीमत 5,999 रुपये में से 10 प्रतिशत रकम ग्राहकों को वापिस मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप nokia का यह फ़ोन खरीद ते हो और उसमे जिओ का सिम लेते है तो आपको जियो 249 रुपये का रिचार्ज कराने पर 4,000 रुपये के एक्स्ट्रा फायदे भी दे रही हैं। बतादे के इन बेनिफिट्स में Myntra, PharmEasy, Oyo और MakeMyTrip के डिस्काउंट कूपन और वाउचर शामिल रहेंगे , जो आप बताई गई जगहों पर इस्तमाल कर सकते हो।

Nokia ने बहुत ही काम पैसो में बजेट फ्रेंडली C01 Plus स्मार्ट फोन लोंच करा है| इस फोन के बारे में बताये तो यह 5.45 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है| जिसमें 1.6 Ghz ओकता कोर प्रोसेसर दिया गया है| फ़ोन में दो केमेरे दिए गए है जिसमे से बेक केमेरा 5 मेगापिक्सल का और फ्रंट केमेरा 2 मेगा पिक्सल का दिया गया है| इसमें फ़ोन में आपको लेटेस्ट एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा| साथ ही फोन में 3000 mAh का बेटरी बेकअप मिलता है| जिससे आप अपना फोन पुरे दिन के लिए आराम से यूज कर सकोगे|

Nokia ने jio के फोन को टक्कर देने के लिए इसकी कीमत भी काफी किफायती राखी गई है| Nokia ने C01 Plus की कीमत 5,999 रुपये राखी गई है| अगर JioExclusive ऑफर के साथ कोई यूजर इसको खरीदता है तो उसे 10% डिस्काउंट दिया जाएगा, जिसकी वजह से यह फ़ोन उसको 5,399 रुपये में मिलेगा| फ़ोन लेते वक्त अगर कोई 249 रुपये का jio रिचार्ग करता है तो उसे Myntra, PharmEasy, Oyo और MakeMyTrip से 4 हजार रुपये तक के बेनिफिट मिलते है|

Nokia ने C01 Plus के साथ 2 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने कभी एलन करा गया है और इसके साथ साथ 1 साल के लिए फ्रिमे स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध करी जायेगी| यह फोन 2 कलर में मिलेगा| एक ब्लू और दूसरा पर्पल कलर| इस फोन को खरीदने के लिए किसी भी रिटेल स्टोर पर यूजर जा सकते है, इसके आलावा Nokia.com और अन्य लीडिंग इ कोमर्स वेबसाइट परसे खरीद सकते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *