Gold price today : सोने के दाम में गिरावट, रिकॉर्ड हाई से 4,700 रुपये सस्‍ता हुआ Gold, देखें लेटेस्‍ट रेट

News

हमारे देश में सोना यानि के गोल्ड होना एक प्रतिभा की बात है। सोने का हमारे देश में धार्मिक और आर्थिक दोनों प्रकार से महत्व बहुत ज्यादा है। ऐसे में बतादे के कुछ ही समय में देश में शादियों का सीजन आने वाला है। हमारे यहाँ शादियों में अक्सर लोग एक दूसरे को देते है। ऐसे में अगर आप किसी करीबी रिस्तेदार को सोना देना चाहते है या फिर निवेश करना चाहते है तो बतादे के सोने के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

गुरुवार के दिन सोने के दामों में हुई गिरावट का मुख्य कारण है वैश्विक बाजार की नमी। बतादे के ग्लोबल बाजार का सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा है जिसके वजह से आज फिर से सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली है। बतादे के गुरुवार के दिन एमसीएक्‍स पर सोने का वायदा भाव गिरकर 51 हजार से नीचे चला गया है जबकि चांदी 67 हजार के भाव से भी नीचे उतर आई है।

कोरोना महामारी के दौरान सोने का रेट अपने रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया था। 2020 में शेयर बाजार में जबरदस्‍त गिरावट की वजह से सोने की मांग बढ़ी थी और इसका रेट 55,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गया था। एक्‍सपर्ट का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्‍म होने के बाद पीली धातु की मांग में कमी आएगी और कीमतें और भी नीचे जा सकती हैं।

बतादे के गुरुवार के दिन मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह 9.10 बजे 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 47 रुपये गिरकर 50,906 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इससे पहले सोने का भाव 50,906 रुपये पर ही खुला और स्थिर बना रहा। सोना अभी अपने रिकॉर्ड स्‍तर से करीब 4,700 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता बिक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *