Gold Price: सोना ग्राहकों की खुली किस्मत, 14 से 22 कैरेट की खरीदारी पर मिल रहा रिकॉर्डतोड़ फायदा, जानिए अपने शहर के ताजा भाव

News

सोना या चांदी खरीदना चाहते है तो बिलकुल देर न करे, जल्दी से सोना और चांदी खरीदले, यह आपके लिए अच्छा मौका है. आपको बतादे की सोना फिलहाल अपनी उच्चतम स्तर से करीब 4500 रुपये कम में बिक रहा है और वैसा ही हाल चांदी काभी है. सर्राफा बाजारों के अनुसार जल्द ही सोने और चांदी के दामो में फिर से तेजी देखनेको मिलेगी और दाम बढ़ने शुरू हो जायेंगे.

सोने और चांदी में एक बार फिरसे फिरवत दर्ज हुई है और वर्तमान समय में 10 ग्राम सोने की कीमत फिरसे 52000 रुपये पर आ गई है. चांदी मेभी गिरावट दिखाई पड़ी है और 1 किलो चांदी की कीमत 63000 रुपये पर पहुच गई है. शादियो का सीजन चल रहा है, अगर आप सोने और चांदी की जवेरात खरीदना चाहते है तो देर न करे और जल्द से अपने लिए या किसीको गिफ्ट देने के लिए सोना चांदी खरीदले.

पिछले शुक्रवार को सोने के दाम में काफी गिरावट देखनेको मिली थी. सोना प्रति 10 ग्राम शुक्रवार के दिन करीब 95 रुपये सस्ता हुआ था वही हाल चांदी काभी था. चांदी 821 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई थी. इस गिरावट को देखकर जानकारों का ऐसा मानना है की अगर किसीको सोना और चांदी खरीदनी है तो यह उचित समय है. आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दामो में फिरसे उछाल देखनेको मिलेगा.

आपको 14 से 24 केरेट सोने के दाम बता देते है. 24 केरेट सोने का दाम 51,692 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 23 केरेट सोने का दाम 51,485 रुपये है. 22 केरेट सोने का दाम 47,350 रुपये है. 18 केरेट सोने का दाम 38,769 रुपये है और 14 केरेट सोने का दाम 30,240 रुपये है. ऊपर बताये गए दाम प्रति 10 ग्राम के है.

आप घर बैठे सोने का दाम चेक कर सकते है. उसके लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस कोल करना है. आपको sms के जरिये सोने का दाम मिल जाएगा. इसके अलावा आप ibja.co और ibjarates.com पर जाकर सोने और चांदी के वर्तमान दाम चेक कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *