Fact Check: क्या सचमुच अब रात में बंद हो जाएगा आपका WhatsApp, जानिए सरकार के निर्देश वाले वायरल मैसेज की सच्चाई

Informational News

भारत में जबसे इन्टरनेट डेटा सस्ता हुआ है, तबसे करोडो की संख्या में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालो की संख्या में बढ़ोतरी देखनेको मिली है| कई एप्स ऐसी है, जिनकी हमें रोजाना जिंदगी में जरुरत पड़ती है| एक तौर से कहे तो ऐसी एप के बिना हमारे जीवन में परेशानिया बढ़ जायेगी| हम आज कल, ऐसी एप्स पर इतने निर्भर हो गए है की, उनके बिना जीवन का काम काज करना हम सोच नहीं सकते| ऐसी ही एक एप है Whatsapp|

Whatsapp को लेकर एक खबर बहोत वायरल हो रही है| आये दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है, लेकिन इस बार तो खबर खुद Whatsapp से जुडी है| जिसके कारण लोग परेशान हो रहे है| वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है की Whatsapp रात 11.30 बजे से सुबह 6 बजे तक बंध रहेगा|

सोशियल मिडिया पर एक मेसेज बहोत तेजी से वायरल हो रहा है| मेसेज में दावा किया जा रहा है की Whatsapp रात 11.30 बजे से सुबह 6 बजे तक बंध रहने का सरकार ने निर्देश जारी किया है| मेसेज में यह भी कहा है की, जिसने भी इस मेसेज को आगे नहीं ब्भेजा उसका Whatsapp एकाउंट 48 घंटो के लिए बंध कर दिया जायेगा| 48 घंटो बाद फिरसे Whatsapp चालू करने के लिए 499 रुपये देने होंगे| इस मेसेज की सच्चाई आपको बताते है|

मेसेज को बहोत ज्यादा वायरल होता हुआ देख, प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से ट्विट करके जानकारी देते हुए कहा था की सरकार ने एसा कोई निर्देश जानी नहीं करा है, जिसमे Whatsapp रात 11.30 से सुबह 6 बजे तक बंध रहेगा| युजरो को गभराने की कोई जरुरत नहीं है|

इसे फेक्ट चेक सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *