काम की बात: गलत अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर हुए पैसे? घबराएं नहीं- इन Tips से आएंगे वापस

Informational

आज कल डिजिटल पैसो का लें दें बढ़ गया है| पिछले कुछ सालो से डिजिटली पैसे ट्रान्सफर करने की संख्या में बहोत बढ़ोतरी देखनेको मिली है| आज के समय में कोई भी कार्य के लिए आप पैसे अपने खाते से सीधा अन्य के खाते में बेंक जाए बिना ही भिजवा सकते है| डिजिटल मनी ट्रान्सफर से बहोत सुविधा मिल रही है| लेकिन सुविधा के सामने कुछ खतरे भी मंडराते है|

कई बार लोगो से गलती से अपने पैसे दुसरे व्यक्ति के खाते में चले जाते है, जिसे वह जानता भी नहीं है| ऐसी परिस्थितियों में जिसके पैसे गलती से ट्रान्सफर हो गए है वह दुविधा में फास जाता है| वह चिंतित हो जाता है की उसके ऐसे वापिस आयेंगे या नहीं| आपको बतादे की आपके गलती से ट्रान्सफर हुए पैसे आप वापिस ले सकते है| आज हम आपको इस लेख में इसके बारेमे पूरी जानकारी देंगे|

गलत एकाउंट में गए पैसे वापिस कैसे पाए?

गलत एकाउंट में गए पैसो को वापिस लेने के लिए, आपको कुछ प्रोसेस को फोलोव करना पड़ेगा| अगर आपके पैसे गलती से किसी अन्य व्यक्ति के खाते में चले जाते है तो, आपको सबसे पहले अपने बेंक की शाखा का संपर्क करना होगा| आपको लिखित में जानकारी बेंक को देनी होगी| जब बेंक इसकी पूरी जांच कर लेगा तब आपके पैसे वापिस कर देगा|

इसके अलावा भी कुछ प्रोसेस होती है| आपको इस मामले की शिकायत पोलिस में करनी होगी| शिकायत करने के बाद, FIR की कोपी बेंक में जमा करानी होगी| इसके बाद बेंक FIR के तहत आपके गलती से गए पैसो की जांच करना शुरू करेगा| RBI के नियम के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति के साथ ऐसा होता है तो उसे 3 दिन के भीतर बेंक में जाकर इसकी शिकायत करनी होगी| तब व्यक्ति के पैसे वापिस मिल जायेंगे|

डिजिटल व्यवहार के साथ साथ ऑनलाइन फ्रोड करने वाले ठग भी लोगो को अपनी ठगी का शिकार बना रहे है| कई बार देखा गया है की, लोगो को फोन करके अपनी बातो में लेकर लोगो के खातो मेसे उनकी महेनत की कमी ऐसे ठग लुंट लेते है| ऐसे में आप पोलिस का सहारा ले सकते है| आपको ऐसे ठगो से बचकर रहना चाह्हिये और अपनी बेंक की डिटेल किसीको भी देनी नहीं चाहिए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *