वास्तु शास्त्र में हमारे घर में सुख शांति के लिए कुछ ना कुछ टिप्स होती है जिस से हमारे घर में सुख समृधि आती है. आज हम चीन के वास्तु शास्त्री फेंगशुई के टिप्स बतायेगे जिस से आपके घर में सुख समृधि आएगी. काफी लोगो को पैसो की तंगी, घर में असकरात्मक उर्जा होती है.पैसो की तंगी, घरमे सकारात्मक उर्जा लाना चाहते हो तो फेंगशुई की वास्तु शास्त्र की इस टिप्स को अपनाने से आपके घर में पैसो की तंगी और सुख-समृधि के साथ साथ सकारात्मक उर्जा आएगी.घरमे क्रिस्टल ट्री को रखने से आपके घर में पोजिटिव एनर्जी आती है. क्रिस्टल ट्री कई तरह के होते है. क्रिस्टल ट्री रंग बे रंगी रत्नों और स्फटिक से बना होता है.आईये जानते है क्रिस्टल ट्री से हमारे घर में किस तरह के बदलाव आते है और आपको इससे कितना फायदा होता है.

अगर आपके घरमे पैसो की कमी और आप कर्ज में डूबे है तो क्रिस्टल ट्री को आपके घर की उत्तर-पच्छिम दिशा में रखने से आपके घर में शुभ होगा. इस से आपको कर्ज और पैसो की तंगी से छुटकारा मिलेगा.
बेडरूम में क्रिस्टल ट्री को रखने से आपके दाम्पत्य जीवन में मिठाश आएगी और दाम्पत्य जीवन की परेशानिया दूर होगी. आपका दाम्पत्य जीवन सुखमय चलेगा.
घर की पूर्वी दिशा में क्रिस्टल ट्री को रखने से आपकी लम्बे समय की बिमारी से छूटकारा मिल सकता है और व्यक्ति का स्वाथ्य बहेतर हो जायेगा.
क्रिस्टल ट्री को लिविंग रूम के दक्षिण-पच्छिम दिशा में लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और दक्षिण-पच्छिम दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.