cold drink पिने से छोटी बच्ची की हुई मौत, जाने पोस्ट मोर्टम रिपोर्ट से क्या वजह सामने आई

News

चेन्नई से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. 13 साल की बच्ची को कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उल्टियां होने चालू हो गई और फिर उसकी मौत हो गई. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

जिस कंपनी की यह कोल्ड ड्रिंक है, उस कंपनी पर फूड सेफ्टी के अधिकारियों ने बुधवार को रेड कर कर उस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बंद कर दिया है. 13 साल की मासूम बच्ची का पोस्टमार्टम भी किया गया. उस में पाया गया कि बच्चे की रेस्पिरेट्री सिस्टम में कोल्ड ड्रिंक चली गई थी. जिसकी वजह से बच्चे साथ नहीं ले सकी और उसकी मौत दम घुटने से हुई. बच्ची का नाम धारिणी बताया जा रहा है.

दरअसल हुआ यूं कि, धारिणी ने घर के पास एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीदी और पीने लगी. उसकी बड़ी बहन अश्विनी ने यह सब देख लिया और धारिणी के हाथ में से कोल्ड ड्रिंक छीन कर, उसका हाथ पकड़ कर घर ले आए. थोड़ी देर बाद अश्विनी अपनी छोटी बहन को घर में छोड़कर बाहर चली गई. तो धारणी बाकी बची कोल्ड ड्रिंक भी पीली. फिर धारिणी को उल्टियां होनी चालू हो गई और वह जमीन पर गिर पड़ी जल्दी-जल्दी में उसे अस्पताल भी ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने मुआयना करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. धारिणी की जान नहीं बच पाई. धारिणी को पहले से ही अस्थमा की बीमारी थी. डॉक्टर ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए साफ मना किया था.

आगे मामले की जांच पुलिस अभी कर रही है. वहीं पर फूड सेफ्टी के अधिकारियों ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बंद कर दिया है. वहां से 540 बोतलों को बरामद किया गया है. जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा गया है.

हर रोज न्यूज़ पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और इस न्यूज़ को शेयर करना ना भूले. धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *