घर की किस दिशा में लगाये एलोवेरा?

Informational News

लोघ अपने घर को सजाने के लिए कुछ ना कुछ नया लाते रहते है.ऐसा ही कुछ नया है घर की बालकनी में पौधे उगाना या किचन में पौधे लगाना.दरसल आज कल लोग गमले के अन्दर फुल या कोई स्वाथ्य के लेई अच्छा हो ऐसे पौधे उगते है ताकि उन पौधो से उनको और उनकी फेमिली को फायदा हो.लेकिन आज हम एक ऐसे पौधे के बारे में बताने वाले है जिसे वास्तु के हिसाब से आपके घर में रखा जाये तो आपके लिए बहोत लाभदायक होता है.

एलोवेरा के फायदे

आपने कई घरो में एलोवेरा का पौधा तो जरूर देखा होगा.एलोवेरा औषधीय गुणों से भरा होता है इस से हमारी त्वचा के लिए कई कोस्मेटिक बनते है.वास्तु के हिसाब से एलोवेरा बहोत महत्व पूर्ण माना जाता है.घर के उचित स्थान पर एलोवेरा का रखने से आप को बहोत लाभ होगा.आईये जानते है एलोवेरा के पौधे को घर की किस दिशा में रखने से लाभ होता है.

एलोवेरा को लगाने के लिए सही दिशा

वैसे तो एलोवेरा आप घर पर कही पर भी लगा सकते है.लेकीन घर की उचित दिशा में लगाने से उसका अच्छा परिणाम मिलता है.घर के पश्चिम दिशा में एलोवेरा के पौधे को लगाने से आपकी तरक्की होती है और तरक्की में अगर कोई अड़चन आ रही है तो वह दूर होती है.साथ में आप इस पौधे को घर के दक्षिण-पूर्व कोने के भाग में भी लगा सकते है.इससे सुख-समृधि और सौभाग्य में वृधि होती है.घर में सकारात्मक उर्जा का संचार बढ़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *