PMKSN: लघु-सीमांत किसानों की फूटी किस्मत, 14वीं किस्त पर आई दुख भरी खबर

Informational News

किसान के लिए सरकार नई नई स्कीम लेकर आती है,जिस से किसानो को फायदा हो.लेकिन कई किसान अपनी आलस की वजह से कुछ स्कीम में फायदा नहीं उठा सकते.आज सरकार की ऐसी ही स्कीम के बारे में किसानो को बताने वाले है जिस में किसान को जल्द ही ये काम कर लेने है जिस से उनको उस स्कीम का लाभ मिल रहा है वो मिलता ही रहे है.

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना का लाभ ले रहे और हर महीने क़िस्त मिल रही है तो आप अगली क़िस्त का भी फायदा उठाना चाहते है तो कुछ जरूरी बातो का आपको ध्यान रखना है.सरकार ने अगली क़िस्त से पहले कुछ चेतावनी जारी की है.अगली क़िस्त का फायदा लेना चाहते हो तो आपको सरकार की दी गयी चेतावनी को ध्यान में रख कर इ-केवाईसी करवानी पड़ेगी नहीं तो आपको अगली क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा.

जानिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी जरूरी बातें

कई किसान प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना से महीने के 2000 से अब तक 13 क़िस्त में 26000 रुपये का लाभ मिल चूका है.सरकार जल्द ही 14वी क़िस्त भी 15 जुलाई 23 तक किसानो के खाते में डाल ने जा रही है. सरकार की और से अधिकारक तौर पर तो कुछ एलान नहीं किया है लेकिन खबरों से ये बड़ा दावा किया जा रहा है की अगर किसानो ने जल्द ही इ-केवाईसी नहीं करवाया है तो अगली क़िस्त उनके खाते में नहीं आएगी.

जल्द यहां पहुंचकर कराएं जरूरी काम

प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना का लाभ आपको मिलता रहे तो आपको जल्द ही इ-केवाईसी करवा ना जरूरी है, जिससे आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी.अगर आपने इ-केवाईसी नहीं करवाया है तो आपकी अगली क़िस्त अटक जाएगी तो जल्द ही इ-केवाईसी करवाले और इ-केवाईसी का काम मुफ्त में हो जायेगा तो जल्द ही ये काम पहले कर लीजिये और सरकार की प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना का लाभ उठाये.

ऐसी ही सरकार की योजना से जुडी खबरों को पढने के लिए FINALADVICE.IN देखते रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *