Amazon Festival Sale: इस दिवाली सस्ते में करें अपने किचन को अपग्रेड, एमेजॉन से हजार रुपये से कम में खरीदें काम के 5 सामान

Informational

देश में इस समय त्योहारो का सीजन चल रहा है। त्योहारो के मौसम में हर कोई खरीदारी करना पसंद करता है। अगर आप इस त्योहारों की सीजन में अपने घर के किचन के लिए रोजाना उपयोग में आने वाला सामान खरीदना चाहते है तो यह खबर आपके बहुत काम की है। आपको बतादे के हर त्योहारो के मौसम में ऐमेज़ॉन अपना ग्रेट इंडियन फेस्टिवल लॉन्च करता है इसमें बहुत सारी प्रोडक्ट्स पर ढेर सारा डिस्काउंट और ऑफर मिलती है।

एमेजॉन के इस सेल में किचन के प्रोडक्ट पर लगभग 70% तक डिस्काउंट और ऑफर मिल रही है। तो चलिए जानते है इनमे से कोनसी ऐसी तीन प्रोड्कट है जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। यहां से आप डेली काम आने वाले प्रोडक्ट 700 रुपये से कम में खरीद सकते हैं और साथ ही कैश बैक ऑफर ले सकते हैं।

एक अच्छा इंडक्शन आज हर किसी के किचन में देखने को मिलता है। अगर आपको अच्छा इंडक्शन लेना है तो आप एमेजॉन की सेल में 3,645 रुपये का Prestige का इंडक्शन केवल 2,185 रुपये में ही मिल रहा है। ये इंडक्शन डेली कुकिंग के लिये अच्छा है और साफ करने में काफी आसान है.

हैंड ब्लेंडर की दिन में एक दफा तो जरूर पड़ती ही पड़ती है। यह एक जरुरी सामान हो गया है , जिससे प्यूरी बनाना, सूप बनाया कुछ और ब्लेंड करना भी आसान हो जाता है। अगर आप हेंड ब्लेंडर खरीदना सोच रहे है तो PHILIPS HL1655/00 250W Hand Blender जिसकी कीमत 1,555 रुपये है लेकिन ऐमेज़ॉन के इस सेल में आपको 1,349 रुपये का मिलेगा।

अगर चावल बनाते वक्त पानी का सही आइडिया नहीं लग पाता और चावल गीले या सूखे बन जाते हैं तो Prestige PRWO Rice Cooker काम का सामान है. इसकी कीमत है 2,695 रुपये और डील में मिल रहा है 2,198 रुपये में. इसमें चावल के अलावा, खिचड़ी, सूप, दलिया, पुलाव, इडली और सब्जियां बनायी जा सकती हैं या गर्म भी की जा सकती है. ये स्टेनलेस स्टील से बना है और ये 700W की पावर लेता है।

आपको बतादे के यह सारी जानकारी हमने ऐमेज़ॉन से ली ही अगर आप कोई भी चीज खरीदते हो और उसमे कुछ होता है तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी आपको ऐमज़ॉन का सम्पर्क करना होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *