रोशनसिंह सोढ़ी ने खुद किया खुलासा के क्यों रातो रात छोड़ा उन्होंने तारक महेता का उल्टा चश्मा

Bollywood News

फेमस टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने अभी-अभी अपने 14 वें साल में प्रवेश किया है। रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभा चुके गुरुचरण ने शो की पूरी टीम को 13 साल पूरे होने पर सबको ढेर सारी बधाई दी। यह कॉमेडी सीरियल पिछले कई सालों से देश के करोडो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। शो के सभी कलाकार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। शो के सभी किरदार को दर्शकों ने उनकी अलग-अलग खूबियों की वजह से बेहद पसंद किया है। शो के सभी कलाकार अपने असली नाम से ज्यादा शो के नाम से मशहूर है।

जब कोई कलाकार शो छोड़ता है तो दर्शक निराश होते हैं। किसी को इतने लंबे समय तक हर दिन इसी किरदार में देखा हो और जब वो किरदार शो छोड़ के जाता है तब बहोत दुख होता है। पिछले कुछ समय में शो के कलाकारों ने शो को विदाई दी है और उनकी जगह नए कलाकारों को शो में लिया गया है। ऐसे ही एक अभिनेता हैं गुरुचरण सिंह, जिन्होंने शो में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाई थी।

जैसा की हम सब जानते है गुरुचरणसिंह ने शो में एक उत्साही गैरेज मालिक रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार अदा किया है। गुरुचरण करीब करीब 11 साल तक शो का हिस्सा रहे है। गुरुचरण ने 2020 में शो को छोड़ दिया था। हालांकि यह उस समय पर साफ नहीं हो पाया कि वह शो क्यों छोड़ रहे हैं? एक इंटरव्यू में गुरुचरण ने शो छोड़ने की वजह बताई है.

गुरुचरण ने इंटरव्यू में मैंने शो छोड़ा तो इस मुद्दे पर ज्यादा बात नहीं हुई। मैं कहूंगा कि यह बहुत अच्छा है। असित सर और उनकी पूरी टीम को बधाई क्योंकि उन्होंने अभी 13 साल पूरे किए हैं। इस शो ने मुझे पहचान दी है। लोग अभी भी फोन करते हैं। शो छोड़ने की वजह के बारे में बात करते हुए, गुरुचरण ने आगे कहा, “मेरे पिता की सर्जरी हुई थी और मुझे लगातार उनके साथ रहना पड़ रहा था । इसके अलावा, कुछ पारिवारिक समस्याएं थीं जिनकी वजह से मुझे शो छोड़ना पड़ा। मुझे बहोत ख़ुशी है के मे इस शो का 12 साल तक हिस्सा रहा । मुझे अमेरिका में अब दो महीने हो गए हैं , इधर भी मुझे छोटे बच्चे सोढ़ी अंकल कह कर बुलाते है। बहुत से लोग मेरे पास आते है कहते है की, “आपके बिना मज़ा नहीं आ रहा है।

गुरुचरण को ‘तारक मेहता को छोड़े आज करीब डेढ़ साल हो चूका हैं। इस दौरान उन्होंने जो किया उसके बारे में बताते हुए गुरुचरण ने कहा, “पिछले डेढ़ साल में मैंने काम पर नहीं बल्कि अपने आप पर ध्यान दिया है। मैं अपनी कमियों को पहचानते हुए और ‘स्व’ की तलाश में आध्यात्मिक रूप से आगे बढ़ा हूं।अपनी आगामी योजना के बारे में बात करते हुए, गुरुचरण ने कहा, “हाल ही में मैंने एक ब्रांड के लिए एक डिजिटल फिल्म की शूटिंग की, जिसमें श्रेयस तलपड़े और रोहिताश गौड़ भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *