7.13 रुपये वाला स्टॉक हुआ 718 रुपये का, 1 लाख के बन गए 10 करोड़, क्या आपके पास है?

Informational

कहते हैं की स्टॉक मैं समझदारी से निवेश करो  लॉन्ग टर्म मैं हमेशा ही बड़े रिटर्न्स मिलते हैं। हल ही की एक घटना मैं ऐसे ही हुआ जिसके शेयर ने एक लाख को एक करोड़ कर दिया। हम बात कर रहे हैं Vaibhav Globals के शेयर की।  वैभव ग्लोबल्स ग्लोबल्स एक जेम्स एंड ज्वेलरी कंपनी है। जिसने अपने धैर्य रखने वाले निवेशकों मालामाल कर दिया हैं।

आजसे १० साल पहले यानि की २०११ मैं NSC पर वैभव ग्लोबल के शेयर की कीमत महज ७.१३ रुपये थी जो  दिसंबर २०२१ यानि १० सालो में ७१८ रुपये पहुँच गयी हैं यानि ये १०० गुना  रिटर्न्स दिए है।  मार्च २०२१ से  शेयर्स मैं तेजी जारी थी। इसी बिच शेयर की कीमत ९९६.७० तक पहुँच गयी थी जब लोगो ने खूब प्रॉफिट बटोरा और यह वापस निचे आ गया।

Vaibhav Globals के शेयर ने इसी साल ४० % रिटर्न्स दिए हैं। साल की शुरुआत में शेयर  कीमत ५१०.४२  अभी ७१८  गयी हैं। यानि की ४०% रिटर्न्स।  इसी शेयर्स ने  पिछले साल ९१% रिटर्न्स दिए थे। पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखें तो Vaibhav Global के शेयर 7.13 रुपये से बढ़कर 17 सितंबर 2021 को 718 रुपये तक पहुंच गए।  अगर किसी निवेशक ने १० साल पहले १ लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उनके शेयर की कीमत १ करोड़  रुपये होती।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *