Home Loan पर घर खरीदने का सबसे अच्छा मौका; लोन ट्रांसफर के जरिए भी हर महीने बचा सकते हैं 5,000 रुपये

Informational

आप भी नया घर खरीदना या बनाने का सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लेके आये हैं एक बोहोत ही अच्छी खुश खबर। खबर ये हैं की देश के टॉप बैंको ने होम लोन के दर घटा दिए हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) , पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और कोटक महिन्द्रा बैंक ने अपने व्याजदरो मैं कटौती की हैं।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB)

BOB ने त्योहारों मैं स्पेशल छूट जाहिर की हैं जिसमे उन्होंने होम लोन के दर एवं कार लोन के दरो मैं ०.२५ % की कमी की हैं।  इसके आलावा बैंक ने अपने होम लोन प्रोसेसिंग फीस मैं भी छूट दी हैं। BOB मैं होम लोन की दरे ६.७५ बी से शुरू होती हैं।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया  (SBI)

SBI ने अपने ग्राहकों को इस त्यौहार मैं दो गिफ्ट दिए हैं। एक तो उन्होंने होम लोन दर  मैं ०.४५% की कमी की हैं। और दूसर तो यह की बैंक ने होम लोन की निचली दर में मैक्सिमम लोन अमाउंट की सिमा को घटाया हैं। उसके अलावा भी बैंक ने वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी ग्राहकों के बीच ब्याज में 0.15 फीसद का अंतर भी खत्म कर दिया है। इन सभी छूट के चलते सुन्हेरे मौके से कम नहीं।

कोटक महिन्द्रा बैंक 

कोटक महिन्द्रा बैंक ने अपने व्याज दरो मैं  ०.१५ % की कटौती की हैं।  अबसे कोटक महिंद्रा मैं ६.५० % की दर पर होमे लोन उपलब्ध होगा। हलाकि ये ऑफर केवल ८ नवम्बर तक ही लागु होगी। इस दर  पे लोन देने के लिए क्रेडिट स्कोर देखा जायेगा।  और केवल वेतनमान लोगो को ही प्रेफरेंस दिय जायेगा।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB )

PNB ने इस त्यौहार सीजन में ५० लाख से ऊपर लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए  ०.५०% व्याजदर घटाया हैं। यह छूट लेने के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर होना जरुरी हैं। तभी आपको यह दर पर लोन मिलेगी। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं हुआ तो आपका एप्लीकेशन ख़ारिज हो सकता हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *