6 हेलीकॉप्टर ख़रीद लाया पंजाब का ‘कबाड़ वाला’, शहर पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ लग गई

News

कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता, अगर किसी भी धंधे में ध्यान दे के, कडी महेनत के साथ किया जाये तो उसमे से आसानी से पैसे कमाए जा सकते हे। कबाड का धंधा दीखते में भले ही मुनाफा वाला न दिखे मगर इसमें भारी मुनाफा छुपा हुआ होता है। आप ने कही खबरे सुनी होगी जिसमे कबाड़ी को कबाड से खजाना मिला हो या कोई एंटीक या पुरानी चीजे मिली हो जिसकी कीमत लाखो मे निकलती हो। आज ऐसी ही खबर हम आप के साथ शेर कर रहे हे जहा कबाड़ व्यापारी ने भारतीय सेना के खराब हो चुके हेलीकॉप्टर को खरीदा है। उसने बोली के जरिए 6 हेलीकॉप्टर खरीदे हैं । जिसमें से तीन बिक भी गए हैं। हर हेलीकॉप्टर का वजन करीब 10 टन है। जिन्हें देखने के लिये लोगो की लम्बी लम्बी कतारे लगी हुई हे।

पंजाब के डिंपल अरोड़ा ने उत्तराखंड के सहारनपुर से 6 हेलीकॉप्टर खरीदे। यह सरसावा एयर बस स्टेशन के हेलीकॉप्टर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कबाड़ी ने 6 हेलीकॉप्टर के 72 लाख रुपए चुकाए यानि की प्रत्येक हेलीकॉप्टर के १२ लाख। जब वह हेलीकाप्टर लेके अपने गांव पहुंचे तो सभी गांव वाले इसे देखने के लिए पहुंच गए थे। आसपास के गांववाले भी इन हेलीकाप्टर को नजदीक से देखने के लिए आ रहे हे।

उन्होंने बताया की 6 हेलीकॉप्टर में से 3 हेलीकॉप्टर बिक भी गए हैं और तीन अभी भी बचे हुए हैं। कबाड़ी में खरीदी हुए हेलीकॉप्टर खरीदी के बाद ही कुछ ही दिनो मे बिक गए थे। जिसे मुंबई के एक फिल्म निर्माता ने खरीदा, वही दूसरा लुधियाना मे खरीद लिया गया और एक चंडीगढ़ के एक व्यक्ति ने मॉडल के रूप में शो पीस रखने के लिए लिया। नब्बे के दशक में मिट्ठू लाल अरोडा ने कबाड़ी का काम शुरू किया था। आज उनका कबाड़ी का काम 6 एकड़ जमीन में फैलाया हुआ है। वह न केवल पंजाब से लेकिन देश के अलग अलग हिस्सों से कबाड़ खरीदने का काम करते हैं।

अरोरा को किसी के माध्यम से पता चला कि कबाड़ में सेना के खराब हो चुके हेलीकॉप्टर दिए जाते हैं तो उन्होंने ऑनलाइन सर्च करके कबाड़ की नीलामी देखी, उसकी पूरी माहिती इकठ्ठा की जिसमे उनको कही हफ्तो का समय लग गया। उसके बाद उन्होंने ऑक्शन के जरिये से हेलीकाप्टर ख़रीदे, और हेलीकॉप्टर को सड़क मार्ग से ट्रॉली पर लादकर लाया गया। जिससे वह सडकों पर भी आकर्षण का केंन्द्र बन गया। भारी संख्या में हेलीकॉप्टर के साथ लोग सेल्फी क्लिक करवाते देखे जा रहे थे। उन्होंने बताया की 6 हेलीकाप्टर बिक जाने के बाद उनको अच्छा मुनाफा मिलेगा, अभी उनके 3 हेलीकाप्टर बीक चुके हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *