5 रुपये वाला यह शेयर ₹233 का हुआ, निवेशकों के 1 लाख सालभर में बन गए 42.30 लाख रुपये, क्या आपने खरीदा है?

Informational

शेयर मार्केट अभी उफान पर हैं। हर्षद मेहता पे बनी वेब सीरीज और मूवी के बाद तो लोगो में शेयर मार्केटको लेकर एक नया ही उत्साह आ गया हैं। कई ऐसे शेयर्स हैं जिन्होंने इंवेस्टरस को जबरदस्त रिटर्न्स दिए हैं। हम आज आपको एक ऐसे ही शेयर के बारें में बताने जा रहे है जिसने अपने इन्वेस्टर्स को कम ही समय में खूब मालामाल कर दिया हैं।

हम बात कर रहे हैं गीता रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर्स के बारे में जिसने अबतक 4130 प्रतिशत तक रिटन्स दिए हैं। ये मल्टीबैगर स्टॉक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE ) पर लिस्टेड हैं। यह शेयर 13 अक्टूबर 2020 को 5.52 रुपये प्रति शेयर पर बंध हुआ था। इसके एक साल बाद 14 अक्टूबर २०२१ को यह शेयर 233.50 पर बांध हुआ था। पिछले साल इस शेयर ने तक़रीबन 42 गुना ग्रोथ की हैं यानी की 4130 प्रतिशत। इतने काम समय में इतना बड़ा रिटर्न देकर इसने लोगो को मालामाल कर दिया हैं।

पिछले एक सप्ताह मैं इस शेयर ने 21.50 प्रतिशत वृद्धि दिखाई हैं। और पिछले एक महीने मैं यह शेयर 88.20 रुआपये से बढ़कर 233.50 रुपये हो गे हैं यानि की 165 प्रतिशत की ग्रोथ। पिछले 6 महीनो में इस शेयर की कीमत 29.40 रुपये से बढ़कर 233.50 रुपये प्रति शेयर हो गयी हैं। परसेंटेज में देखा जाये तो इसने पिछले 6 महीनो मैं 695 % वृद्धि की हैं। जिस तरह गीता रिन्यूएबल एनर्जी के स्टॉक ने ग्रोथ दिखाई हैं साफ हैं की किस तरह के स्टॉक भविष्यमे फायदा करवा सकते हैं।

पिछले एक साल मैं जैसे की इसने 4130 प्रतिशत ग्रोथ की हैं उस हिसाब से अगर किसी इन्वेस्टर ने एक साल पहले गीता रिन्यूएबल एनर्जी के स्टॉक में 1 लाख रूपया इन्वेस्ट किया होता तो अब वो 1 लाख के 42.30 लाख रुपये हो गए होते। और इसी तरह किसीने अगर 10 लाख रुपये निवेश किये होते तो अब वो 4 करोड़ 13 लाख रुपये हो चुके होते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *