30 साल से टॉयलेट में बन रहा था समोसा, जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने सील किया

News

समोसा हर किसी को पसंद होता है। हम अक्सर वही दुकान से समोसा या और भी अन्य नास्ते की चीज वहा से खाते है जहा हम बहुत समय से खा रहे होते है। अक्सर चाट या अन्य नाश्ते की चीजे जैसे के समोसा हो गया ऐसी चीजे सड़क किनारे ठेले पे खाने के मजा आता है और वह जो कुछ भी बनता है हमारी आँखों के सामने बनता है।

मगर आप किसी होटल पे खाना खाने जा रहे हो तो आपको पता नहीं चलता के वो लोग कैसे खाना बनाते है। ऐसे में कई सारे होटल में आप से धोखाधड़ी भी हो सकती है।होटल का इंटीरियर भले ही फर्स्ट क्लास को पर अंदर क्या चल रहा है किसी को पता नहीं होता।

अब एक हेरान कर देने वाला किस्सा सामने आया है जिसमे मालूम पड़ा है के होटल के पास किचन था ही नहीं। पिछले 30 साल से यह होटल में टॉयलेट में खाना बन रहा था। यह किस्सा सऊदी अरब के जेद्दाह में एक होटल का है जिसको हाल ही में बंद कर दिया गया.खुलासा हुआ कि ये रेस्त्रां पिछले तीस साल से लोगों को टॉयलेट में पका खाना सर्व कर रहा था।

होटल के बेकार खाने की शिकायत जेद्दाह म्युनिसिपालिटी को की खबर मिली थी। इसके बाद अधिकारियों को पता चला कि ये रेस्त्रां खराब हो चुके खाने को ही सर्व करता है। कुछ खाने की चीजे दो साल पहले ही एक्सपायर हो चुके थे। इन्हें ही लोगों को खिला दिया जाता था। इन शिकायतों के बाद जब रेस्त्रां में छापा मारा गया, तो सबके होश उड़ गए. अंदर कीड़े और चूहों की फ़ौज भी मिली। सऊदी अरब के सख्त नियमों के बीच ये पहली बार हुआ कि किसी रेस्त्रां को गंदगी की वजह से बंद करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *